200 करोड़ की संपत्ति दान कर दंपती बने संन्यासी

गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में रहने वाले अरबपति बिजनेसमैन भावेशभाई भंडारी और पत्नी जीनलबेन इस समय खूब चर्चा में हैं। इसके अलावा इनके लिए गए फैसले भी बहुत हैरान करने वाले हैं।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
अरबपति से संन्‍यासी

भावेशभाई भंडारी और पत्नी जीनलबेन

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एक अरबपति दंपती ने अपने हैरतअंगेज फैसले से हलचल पैदा कर दी है। इस दंपती ने अपने फैसले से यह साबित किया कि आज भी पैसा ही सर्वोपरि नहीं है। आखिर कौन हैं ये दंपती और क्या है इनका फैसला, जानने के लिए आप खबर के अंत तक बने रहें।

ये खबर भी पढ़िए...खुले बोरबेल की दें सूचना और पाएं इनाम, रीवा बोरबेल हादसे के बाद प्रशासन सख्त, दो सस्पेंड

ये खबर भी पढ़िए...किसने बनाया बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू का अश्लील वीडियो ? साजिश या करतूत पकड़ी गई ?

दंपती ने क्या लिया है फैसला

आपको बता दें कि भावेशभाई भंडारी और पत्नी जीनलबेन ने अपने बच्चों के नक्शे कदम पर चलने का फैसला लिया है। इन्होंने सांसारिक मोह माया का त्याग करते हुए संन्‍यासी बनने का फैसला किया और अपनी 200 करोड़ ( 200 crores ) की संपत्ति दान कर दी। इनके 19 वर्षीय बेटी और 16 वर्षीय बेटे भी हैं, जिन्होंने दो साल पहले ही सांसारिक मोह-माया को त्याग कर संन्‍यास धारण कर लिया था। उनके समुदाय के लोगों का कहना है कि भावेश और उनकी पत्नी अपने बच्चों से काफी प्रेरित थे।

ये खबर भी पढ़िए...पतंजलि के मुखिया रामदेव सुप्रीम कोर्ट में बोले- जज साहिबा, भूल हो गई, अब हम जनता से माफी मांगेंगे

भावेश और उनकी पत्नी कब और किस धर्म से लेंगे दीक्षा

भंडारी परिवार का जैन समुदाय के साथ लंबे समय से जुड़ाव रहा है और इन्होंने जैन धर्म में दीक्षा लेकर दीक्षार्थी बनने का फैसला किया है। बता दें कि 22 अप्रैल को पति और पत्नी को औपचारिक रूप से दीक्षा दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...MP Board Result : एमपी बोर्ड कक्षा 10, 12 रिजल्ट की घोषणा जल्द, जानें लेटेस्ट अपडेट

भावेशभाई भंडारी