MP Board Result : एमपी बोर्ड कक्षा 10, 12 रिजल्ट की घोषणा जल्द, जानें लेटेस्ट अपडेट

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजें जारी हो सकते हैं। एमपी बोर्ड दोनों ही कक्षाओं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम घोषित करेगा...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
pic
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ( MPBSE ) की ओर से एमपी एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित किए जा सकते हैं। एमपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ पर घोषित किया जाएगा। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 20 मार्च तक और इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 20 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। एमपी बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले करीब 20 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। उम्मीद है कि कि रिजल्ट का यह इंतजार खत्म होगा और एमपीबीएसई ( MPBSE ) की ओर से रिजल्ट की डेट और समय का ऐलान कर रिजल्ट जारी किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...भूमाफिया डागरिया, जैन, सुराणा पर अभी केवल 1 मामले में हुई FIR, डबल रजिस्ट्री से लेकर रसीदों के सौदे की भी शिकायत

20 मार्च 2024 को पूरी हो गई थीं बोर्ड की परीक्षाएं

आपको बता दें कि एमपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाएं 20 मार्च 2024 को पूरी हो गई थीं। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन और रिजल्ट तैयार करने में करीब एक माह तक का समय लगता है। यानी 20 अप्रैल 2024 तक रिजल्ट तैयार कर लिया जाएगा। यानी अब रिजल्ट के ऐलान में बहुत ही कम समय बचा है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक रिजल्ट तैयार हो जाएगा और जल्द ही रिजल्ट घोषित करने की डेट का ऐलान किया जाएगा। एमपी बोर्ड का रिजल्ट MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ देखने को मिल सकता है। रिजल्ट घोषित होते ही रिजल्ट का अलर्ट पाने के लिए छात्र यहां डायरेक्ट लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...खुले बोरबेल की दें सूचना और पाएं इनाम, रीवा बोरबेल हादसे के बाद प्रशासन सख्त, दो सस्पेंड

ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

www.mpresults.nic.in पर जाएं।
'एमपी 10 या 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024'  पर क्लिक करें।
छात्र का रोल नंबर और साथ ही उनका आवेदन नंबर दर्ज करें।
इसके बाद, 'सबमिट बटन दबाएं।
पेज को जांचें और डाउनलोड करें।

ये खबर भी पढ़िए...पत्नी को अपने माता-पिता की आर्थिक मदद करने से रोकना क्रूरता, हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच की अहम टिप्पणी

इस डॉक्यूमेंट के बिना चेक नहीं कर पाएंगे बोर्ड रिजल्ट

एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने से पहले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें, ताकि MP Board Result Direct Link एक्टिव होने के बाद बिना किसी देरी के अपने मार्क्स चेक कर सकें। क्योंकि एडमिट कार्ड पर वो सारी डिटेल्स हैं, जो रिजल्ट चेक करने के लिए चाहिए। 

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर चुनाव ड्यूटी में ना हो चूक इसके लिए ट्रेनिंग के बाद तत्काल ऑनलाइन परीक्षा, फेल हुए तो फिर ट्रेनिंग

एमपी बोर्ड मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल MPBSE