क्या अमेरिका में भारत के नामी कारोबारी गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के लगे आरोपों का असर भारत के दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश पर भी पड़ेगा? अडानी पर आरोप लगा है कि उन्होंने महंगी सौर एनर्जी खरीदने के लिए भारतीय अधिकारियों को करीब 2 हजार करोड़ रुपये की रिश्वत दी। इनमें से करीब 85 प्रतिशत रिश्वत की राशि आंध्र प्रदेश के एक आला अधिकारी को दी गई थी। वैसे यह लेन-देन राज्य की पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ था। अब सवाल यह है कि आंध्र की सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) क्या इस मसले पर कांग्रेस को टारगेट पर लेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि आंध्र की वर्तमान सरकार की पार्टी टीडीपी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में सहयोगी है। अगर वह चाहे तो रिश्वतखोरी के इस आरोप पर वह कांग्रेस और उनके बड़े नेताओं को घेर सकती है। मसला यह भी है कि अडानी पर लगे आरोपों की आड़ मे कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सवालों के घेरे में ले रहे हैं। फिलहाल टीडीपी ने चुप्पी साध रखी है। इंडियन एक्सप्रेस समाचार पत्र को राज्य सरकार के मंत्री नारा लोकेश नायडू ने जानकारी दी है कि इस मसले पर हमने विधानसभा में कोई चर्चा नहीं की है। हम इस पर एक-दो दिन में चर्चा करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पत्ताभि राम ने भी कहा है कि हमें अमेरिकी अदालत के मामले के बारे में पता चला है। हम इसे एक-दो दिन में देखेंगे। यानी टीडीपी की इस मसले पर प्रतिक्रिया सीमित ही नजर आ रही है।
सवाल यह उठ रहा है कि देश के इतने ‘ज्वलंत’ मुद्दे पर टीडीपी, उसके मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू व अन्य आला नेता चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि इस रुख को लेकर तीन संभावित कारण हो सकते हैं।
अडानी ग्रुप पर पड़ा रिश्वत कांड का असर! इस देश ने कैंसिल की सभी डील
प्रतिक्रिया में इसलिए हो रही देरी
पार्टी देखना चाहती है कि आने वाले दिनों में स्थिति कैसे विकसित होती है। सूत्रों ने कहा कि आरोप यह है कि रिश्वत का लेन-देन राज्य की पूर्व वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुआ था। यह आरोप सोलर पावर ठेके हासिल करने से जुड़ा है, लेकिन टीडीपी इस विवाद में उलझने से बचना चाहती है। एक टीडीपी नेता का कहना है कि किसी भी कदम से पहले हमें फायदे और नुकसान का आकलन करना होगा। यानी पार्टी इस इस मामले में सतर्कता बरत रही है।
राज्य को निवेश की जरूरत है
एक मंत्री ने बताया, "मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू स्वयं अडानी समूह से निवेश की उम्मीद कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक से मुलाकात की थी। राज्य को सौर ऊर्जा की आवश्यकता है और हम अडानी सोलर के साथ बिजली खरीद समझौतों को रद्द करने की स्थिति में नहीं हैं। गौरतलब है कि जब वर्ष 2019 में जगन सत्ता में आए, तो उन्होंने टीडीपी सरकार द्वारा किए गए कई समझौते रद्द कर दिए थे, जिससे राज्य में बिजली संकट पैदा हो गया था। टीडीपी ऐसी स्थिति से बचना चाहती है।
अडानी मामले में आया White House का बयान, भारत को लेकर कह दी ये बात
बीजेपी के साथ पॉजिटिव संबंध
टीडीपी केंद्र की एनडीए सरकार की एक प्रमुख सहयोगी है, इसलिए नायडू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ अपने संबंधों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते। टीडीपी सांसद के राम मोहन नायडू केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हैं, जबकि गुंटूर के सांसद डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी ग्रामीण विकास और संचार राज्य मंत्री हैं। वैसे लोकसभा चुनाव से पहले तक बीजेपी और टीडीपी के संबंध बहुत पॉजिटिव नहीं थे, लेकिन आखिरी दौर में दोनों पार्टियों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया, जिसका नतीजा यह हुआ कि आंध्र प्रदेश में पार्टी की स्थिति बेहद मजबूत हुई और वह केंद्र में साझेदार बनी।
दूसरी ओर राज्य के विपक्षी दलों कांग्रेस, सीपीआई और सीपीआई (एम) ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है। सीपीआई ने दावा किया है कि उन्होंने इस ‘घोटाले’ को तीन साल पहले उजागर करने की कोशिश की थी। सीपीआई के राज्य सचिव के रामकृष्ण ने कहा ने कहा है कि हमारा मानना है कि यह आरोप हमारे साल 2021 के रुख को सही साबित करता है। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और राज्य सरकार इस पर प्रतिक्रिया दें। उन्होंने इस घोटाले की न्यायिक जांच की मांग की है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक