/sootr/media/media_files/2025/06/28/air-india-aisats-employees-resign-2025-06-28-23-55-22.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
एयर इंडिया ने अपने ग्राउंड हैंडलिंग वेंचर AISATS के 4 कर्मचारियों से इस्तीफा मांगा है। यह कार्रवाई एक वायरल डांस वीडियो के बाद की गई। वीडियो में कर्मचारी अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 8 दिन बाद पार्टी करते हुए दिख रहे थे। वीडियो के वायरल होने के बाद एयर इंडिया ने सख्त कार्रवाई की। कंपनी ने कहा कि यह व्यवहार कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ है। इसके बाद कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
वायरल वीडियो और कर्मचारियों की पार्टी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एअर इंडिया के AISATS कर्मचारी 20 जून 2025 को गुरुग्राम स्थित ऑफिस में पार्टी करते हुए दिख रहे थे। यह वीडियो 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के आठ दिन बाद का है। वीडियो में कर्मचारी डांस कर रहे थे, जबकि एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में 270 लोगों की जान गई थी।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने इन कर्मचारियों की कड़ी निंदा की और एअर इंडिया की संवेदनशीलता पर सवाल उठाए। इस घटना को लेकर एयरलाइन की आलोचना भी की गई।
ये खबरें भी पढ़ें...
टर्किश कंपनी के हाथों में भारतीय एयरपोर्ट, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में साइबर अटैक की आशंका
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में ग्वालियर के आर्यन राजपूत की मौत, मजदूर पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर
अहमदाबाद प्लेन हादसा
12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद प्लेन एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गया। इस हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे। एक यात्री इस हादसे में जिंदा बच गया था। घटना के बाद, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एअर इंडिया के तीन अफसरों को हटाने का आदेश दिया।
ये खबरें भी पढ़ें...
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद भोपाल में एक्शन, एयरपोर्ट के पास वाले 27 मैरिज गार्डनों को नोटिश
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इंदौर की हरप्रीत होरा का भी निधन, पति के पास लंदन जा रही थीं
DGCA की कार्रवाई
DGCA ने एअर इंडिया के तीन अफसरों को 21 जून 2025 को हटा दिया था। इनमें डिविजिनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग की चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और पायल अरोड़ा शामिल थे। इन अधिकारियों के खिलाफ एवीएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर यह कार्रवाई की गई थी।