/sootr/media/media_files/2026/01/28/maharashtra-deputy-cm-ajit-pawar-plane-crashes-2026-01-28-11-38-33.jpg)
Ajit Pawar Plane Crash : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार प्लेन बुधवार सुबह 8:45 बजे बारामती में क्रैश हुआ है। वे 66 साल के थे।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुआ। प्लेन में अजित पवार के साथ उनके पर्सनल असिस्टेंट, सुरक्षाकर्मी और प्लेन स्टाफ समेत 5 लोग सवार थे। इस हादसे में सबकी मौत हो गई है।
/sootr/media/post_attachments/84b25c2f-6a4.png)
इस हादसे से पहले भारत में कई प्रमुख नेताओं की विमान दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। इन घटनाओं ने भारतीय राजनीति और समाज को गहरे आघात पहुंचा है।
भारत में विमान दुर्घटनाओं में इन नेताओं की गई जान...
Ahmedabad Plane Crash
/sootr/media/media_files/2025/06/12/WQif1sSevMvC1EgCknG8.jpg)
विजय रूपाणी (2025)
12 जून 2025 को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लंदन जा रहा विमान उड़ान भरते ही क्रैश हो गया। अहमदाबाद-लंदन एयर इंडिया के इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 242 यात्री सवार थे, जिनमें से 169 भारतीय, 73 ब्रिटेन, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 241 यात्रियों की मौत हो गई थी।
संजय गांधी (1980)
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे और कांग्रेस के युवा नेता संजय गांधी का निधन 23 जून 1980 को हुआ था। वह दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट के पास अपने निजी विमान में सवार थे। तभी उनका विमान क्रैश हो गया था।
/sootr/media/post_attachments/fd31571f-aa2.png)
संजय गांधी को विमान उड़ाने का बहुत शौक था और उस दिन वह एक नया विमान टेस्ट कर रहे थे। इस हादसे में उनके साथ पायलट की भी मौत हो गई थी। संजय की मौत ने कांग्रेस पार्टी और भारतीय राजनीति में एक बड़ा शून्य बना दिया, क्योंकि उन्हें इंदिरा गांधी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था।
ये खबर भी पढ़ें...
प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का निधन, हादसे में चार अन्य लोगों की मौत
अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान क्रैश, ब्लैक बॉक्स से सामने आएगी वजह, जानें क्या होता है ब्लैक बॉक्स
माधवराव सिंधिया (2001)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की मौत 30 सितंबर 2001 को हुई थी। उनका निजी विमान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में क्रैश हो गया था। इस हादसे में सिंधिया के अलावा सात लोगों की मौत हुई थी। माधवराव सिंधिया ग्वालियर से लोकसभा सदस्य थे, और उनकी मौत ने कांग्रेस पार्टी को गहरा झटका दिया था।
/sootr/media/post_attachments/3c1b049b-c19.png)
जीएमसी बालयोगी (2002)
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता और उस समय के लोकसभा स्पीकर जीएमसी बालयोगी की मौत 3 मार्च 2002 को हुई थी। उनका हेलिकॉप्टर आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास क्रैश हो गया था। इस हादसे में बालयोगी समेत पांच लोगों की मौत हुई थी। वे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के करीबी सहयोगी थे।
ओपी जिंदल (2005)
हरियाणा के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश जिंदल का भी 31 मार्च 2005 को हैलीकाप्टर क्रैश में निधन हो गया था। ओपी जिंदल समूह के अध्यक्ष और हरियाणा के ऊर्जा मंत्री ओम प्रकाश जिंदल की उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हुई थी।
ये खबर भी पढ़ें...
वाईएस राजशेखर रेड्डी (2009)
आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की मौत 2 सितंबर 2009 को हुई, जब उनका हेलिकॉप्टर रुद्राकोंडा पहाड़ियों में क्रैश हो गया था। इस हादसे में रेड्डी समेत चार लोगों की मौत हुई थी। वाईएस राजशेखर रेड्डी आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक थे। उनकी मौत ने राज्य की राजनीति में बड़ा उलटफेर किया।
ये खबर भी पढ़ें...
7 सालों में दुनियाभर में 800 से ज्यादा प्लेन क्रैश, क्यों टेकऑफ के वक्त हो रहे ज्यादा हादसे?
विपिन रावत (2021)
तत्कालीन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) विपिन रावत की 8 दिसंबर 2021 को एक हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। उनका हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के सुलूर से वेलिंगटन जा रहा था, जब यह हादसा हुआ। इस हादसे में रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोग मारे गए। विपिन रावत का निधन भारतीय सेना के लिए एक बड़ा नुकसान था।
ये खबर भी पढ़ें...
अजित पवार के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- पवार जनता के नेता थे
सुरक्षा उपायों में सुधार की जरूरत
विमान हादसों में नेताओं की मौत ने भारतीय राजनीति पर हमेशा के लिए असर डाला है। ऐसे हादसे न सिर्फ एक बड़ा राजनीतिक खालीपन छोड़ जाते हैं, बल्कि विमानन सुरक्षा और नीतियों पर भी सवाल उठते हैं। कई घटनाओं ने यह साबित किया है कि हमें सुरक्षा के इंतजामों में और सुधार की जरूरत है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us