अमेरिकी टैरिफ से शेयर बाजार में मचा हाहाकार, 500 अमीरों को बड़ा झटका, 17.73 लाख करोड़ स्वाहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित रेसिप्रोकल टैरिफ के कारण दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है, जिससे 500 सबसे अमीर लोग प्रभावित हुए हैं। भारतीय शेयर बाजार भी इस गिरावट से अछूता नहीं रहा और सेंसेक्स व निफ्टी में बड़ी गिरावट आई।

author-image
Vikram Jain
New Update
america tariff stock market crash rich people impact
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ ( जब कोई देश अपने सामान पर टैक्स लगाता है तो हम भी उसके सामान पर टैक्स लगाते है ) के ऐलान ने दुनिया भर के स्टॉक मार्केट को झटका दिया है। इससे न केवल अमेरिकी बाजार, बल्कि अन्य देशों के शेयर बाजार भी ध्वस्त हो गए हैं। इस गिरावट का सबसे ज्यादा असर 500 सबसे अमीर व्यक्तियों की दौलत पर पड़ा है, इस गिरावट में एक दिन में उनकी दौलत 20.8 हजार करोड़ डॉलर यानी करीब 17.73 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए है। मेटा के मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और एमेजॉन (Amazon) के जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) जैसे दिग्गजों को जोरदार झटका लगा है, वहीं मैक्सिको के कार्लोस स्लिम ने इस बदलाव से फायदा उठाया। भारतीय शेयर बाजार भी इस गिरावट से अछूता नहीं रहा और सेंसेक्स व निफ्टी में बड़ी गिरावट आई।

अमेरिकी टैरिफ की आंच में झुलसी दौलत

अमेरिका की रेसिप्रोकल टैरिफ की लिस्ट जारी होने के बाद दुनिया के स्टॉक मार्केट धड़ाम से गिर गए। इस झटके से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी एलॉन मस्क भी नहीं बच सके। सिर्फ एक इकलौता एरिया मिडिल ईस्ट के ही अमीरों को राहत मिली है। जिनकी दौलत बढ़ी है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के 13 साल के इतिहास में यह चौथी सबसे बड़ी गिरावट है, साथ ही कोरोना संकटकाल के बाद यह गिरावट सबसे बड़ी रही। 

ये खबर भी पढ़ें...

पहली बार समुद्र में ट्रैफिक जाम, संभालने में अधिकारियों के छूट रहे पसीने

500 अमीरों के 17.73 लाख करोड़ साफ

अमेरिकी टैरिफ की घोषणा ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों को तगड़ा शॉक दिया। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, एक ही दिन में दुनिया के 500 सबसे अमीर व्यक्तियों की दौलत में 20.8 हजार करोड़ डॉलर की गिरावट आई, जो करीब 17.73 लाख करोड़ रुपये के बराबर है।

ये खबर भी पढ़ें...

जंगल कट रहे हैं, हम चुप हैं, विकास की आड़ में विनाश का महायज्ञ जारी है...

भारत में शेयर बाजार को झटका, 9.5 लाख करोड़ स्वाहा

टैरिफ के ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में भी हाहाकार देखने को मिला, भारत में भी शेयर 4 अप्रैल को धड़ाम हो गया। फार्मा, आईटी और मेटल शेयरों में हड़कंप मचा हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा क्रैश हो गए। ग्लोबल ट्रेड वार शुरू होने की आशंका के चलते निवेशकों के मनोबल को गिरा दिया है। इसके असर के चलते भारी बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 1,009 अंक या 1.32 फीसदी टूटकर 75,286 के स्तर तक टूट गया। वहीं निफ्टी 375 अंक या 1.61 फीसदी लुढ़ककर 22,874 के स्तर पर पहुंच गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू करीब 9.5 लाख करोड़ रुपए घट गई।

इन्हें लगा गिरावट का सबसे तगड़ा झटका

मार्क जुकरबर्ग: मार्केट में आई गिरावट का जोरदार झटका डॉलर के टर्म में मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को लगा है। मेटा के शेयरों में 9% की गिरावट आई है। जिससे जुकरबर्ग की दौलत में 1790 करोड़ डॉलर की कमी आई। इससे पहले जनवरी से फरवरी के  बीच मेटा का मार्केट कैप 35 हजार करोड़ डॉलर बढ़ा था, लेकिन फरवरी और मार्च अब तक करीब 28 फीसदी शेयर तक टूट चुके हैं।

एमेजॉन के जेफ बेजॉस: अमेरिकी टैरिफ से उठे तूफान से एमेजॉन (Amazon) के जेफ बेजॉस भी नहीं बच सके, एमेजॉन के शेयरों में 9% की गिरावट ने जेफ बेजॉस की संपत्ति में 1590 करोड़ डॉलर की कमी कर दी। अप्रैल 2022 के बाद से एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट है।

ये खबर भी पढ़ें...

लोकसभा के बाद वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा से भी पास, कानून बनने से बस एक कदम दूर

एलॉन मस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी एलॉन मस्क एलोन मस्क भी इस गिरावट से बच नहीं पाए। अकेले गुरुवार को ही एलॉन मस्क (Elon Musk) के 1100 करोड़ डॉलर डूबे।  टेस्ला के शेयरों में 5.5% की गिरावट ने मस्क की दौलत में 1100 करोड़ डॉलर की कमी की। 

LVMH को भी तगड़ा शॉक:  टैरिफ के ऐलान के बाद LVMH को भी तगड़ा शॉक दिया। टैरिफ से एल्कोहॉल और लग्जरी गुड्स के निर्यात को भी झटका लगा। यूरोपीय देशों पर लगाए गए 20% फ्लैट टैरिफ ने LVMH के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट को भी नुकसान पहुंचाया, जिसकी वजह से उनकी संपत्ति में 600 करोड़ डॉलर की कमी आई।

Carlos Slim को राहत: ट्रंप के ऐलान के बाद दुनिया भर के दिग्गज अमीरों के करोड़ों स्वाहा हुए तो दूसरी तरफ मैक्सिको के सबसे अमीर शख्स कार्लोस स्लिम को फायदा भी हुआ। इस घातक आर्थिक स्थिति के बावजूद, कार्लोस स्लिम ने रेसिप्रोकल टैरिफ लिस्ट से बाहर होने का लाभ उठाया और उनकी दौलत में 4% की वृद्धि हुई, जो अब 8550 करोड़ डॉलर तक पहुंच गई है।

ये खबर भी पढ़ें...

सुप्रीम कोर्ट जस्टिस भड़के, बोले- पहली हरकत है इसलिए जुर्माना नहीं लगा रहे वरना...

 stock market | stock market latest news | शेयर बाजार में गिरावट

स्टॉक मार्केट शेयर बाजार में गिरावट मार्क जुकरबर्ग अमेरिकी टैरिफ stock market latest news stock market शेयर बाजार डोनाल्ड ट्रंप