/sootr/media/media_files/2025/04/04/GgkK7hj5OLTRPvo5qhrp.jpg)
tariff-impact Photograph: (thesootr)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दुनिया के 60 देशों पर टैरिफ लगाने का फैसला लिया था, जो 9 और 10 अप्रैल से प्रभावी होंगे। इस कदम का असर न केवल इन देशों पर, बल्कि अमेरिका पर भी महसूस होने लगा है। अमेरिका के प्रमुख बंदरगाहों पर अब शिपमेंट के लिए भारी ट्रैफिक जाम लगने लगे हैं, जिससे प्रशासन को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
टैरिफ वॉर का पहला असर अमेरिका पर
टैरिफ लगाने से पहले ही अमेरिका के समुद्र में शिप का ट्रैफिक बढ़ना शुरू हो गया था। इस स्थिति को ठीक करने के लिए बंदरगाहों पर व्यवस्थाएँ बढ़ाई जा रही हैं, लेकिन टैरिफ की घोषणा के बाद ट्रैफिक में 30% तक का इजाफा हुआ है।
ये खबरें भी पढ़ें...
क्या है 400 एकड़ में फैले जंगल को काटने का विवाद, राहुल गांधी क्यों हो रहे ट्रोल!
टैरिफ का असर, Share Market में भारी गिरावट, फिर भी फार्मा सेक्टर में क्यों है तेजी?
सिएटल पोर्ट पर बढ़ा ट्रैफिक
अमेरिका के पश्चिमोत्तर में स्थित सिएटल बंदरगाह पर इस समय ट्रैफिक में 30% की बढ़ोतरी हो चुकी है। इसका असर अमेरिका के सप्लाई चेन पर देखा जा सकता है, जहां आने वाले दिनों में उत्पादों की कमी और महंगाई की संभावना जताई जा रही है। सिएटल बंदरगाह अमेरिका के सबसे व्यस्त पोर्ट्स में से एक है, और यहां ट्रैफिक बढ़ने से पूरी आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हो सकती है।
ऑकलैंड बंदरगाह पर बढ़ा दबाव
अमेरिका के 9वें सबसे व्यस्त बंदरगाह ऑकलैंड पर भी ट्रैफिक बढ़ गया है। यहां ज्यादातर एशियाई देशों से शिप आते हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक और आईटी उत्पादों से संबंधित होते हैं। टैरिफ के प्रभाव से यहाँ ट्रैफिक में 20% की वृद्धि हुई है। यह स्थिति आने वाले दिनों में और बिगड़ सकती है, जिससे सप्लाई चेन में और समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
डोनाल्ड ट्रंप ने किसी को नहीं छोड़ा! अमेरिका ने भारत समेत 50 देशों पर लगाया टैरिफ
देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी
अन्य बंदरगाहों पर भी असर
अमेरिका के अन्य प्रमुख बंदरगाहों पर भी इस समय ट्रैफिक बढ़ने की आशंका है। जैसे लॉस एंजिलिस और लॉन्ग बीच में भी शिपमेंट में इजाफा हुआ है, और इसी तरह अन्य बंदरगाहों पर भी समान समस्या हो सकती है।