/sootr/media/media_files/2025/03/10/NqjlkZS4O6PNu7nedonm.jpg)
25-crore-robbery Photograph: (thesootr)
आरा शहर के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में सुबह लगभग 10:15 बजे 8-10 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला। सोमवार, 10 मार्च को बदमाश दो-दो के ग्रुप में शोरूम में घुसे और अंदर जाते ही हथियार निकालकर सभी को धमकाया। उन्होंने स्टाफ को बंधक बना लिया और शोरूम में रखे सोने, चांदी और हीरे के गहनों को बैग में भरकर फरार हो गए।
पुलिस की प्रतिक्रिया और मुठभेड़
घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी राज, एएसपी परिचय कुमार समेत पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि आरा-छपरा मुख्यमार्ग पर बबुरा के पास अपराधी और पुलिस में मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये खबरें भी पढ़ें...
विचित्र आकृति वाले आलू को बताया अवतार, उमड़ी भीड़, करने लगे पूजा
राहुल गांधी के बाद सज्जन वर्मा ने कहा, ‘कई कांग्रेस नेता BJP से मिले हुए, कार्रवाई होनी चाहिए’
CCTV में कैद हुई वारदात
लूट की यह वारदात शोरूम में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश दो-दो के ग्रुप में शोरूम में घुसे और अंदर जाते ही हथियार निकालकर सभी को धमकाया। उन्होंने स्टाफ को बंधक बना लिया और शोरूम में रखे सोने, चांदी और हीरे के गहनों को बैग में भरकर फरार हो गए।
पुलिस को कॉल करने के बावजूद नहीं मिली मदद
तनिष्क शोरूम की सेल्स गर्ल सिमरन ने बताया कि लूट की आशंका होते ही उन्होंने डायल 112 पर फोन किया। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग गए। सिमरन के मुताबिक, उन्होंने 25-30 बार पुलिस को फोन किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।
ये खबरें भी पढ़ें...
भूपेश बघेल के घर ED ने पैसे गिनने की मशीन मंगाई, 2000 करोड़ का घोटाला
RSS के खिलाफ न बोलें... दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर किया बड़ा खुलासा
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
लूट के बाद भोजपुर एसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसपी मिस्टर राज ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। लेकिन शोरूम से महज 600 मीटर दूर स्थित नगर थाना की पुलिस लूट के दौरान मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
/sootr/media/member_avatars/qimbRAkCZ6PlpCpl4JXr.png )
 Follow Us
 Follow Us