बंगाल के दक्षिण 24 परगना में पुलिस से भिड़े ISF कार्यकर्ता, कई गाड़ियों को जलाया

पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़कने के बाद ISF कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ। कई गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं।  पुलिस और ISF कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया।

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
the sootr

bengal-violence Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पश्चिम बंगाल के भांगर इलाके में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। यह घटनाक्रम उस समय हुआ जब इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के समर्थकों को कोलकाता की ओर मार्च करने से रोका गया। पुलिस की तरफ से रास्ता रोकने पर प्रदर्शनकारियों में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद पुलिस और ISF कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया, जिससे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

the sootr

वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा

इस हिंसा की शुरुआत वक्फ संशोधन कानून (Waqf Amendment Act) के खिलाफ प्रदर्शन से हुई थी। पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों, जैसे मालदा और मुर्शिदाबाद, में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। प्रदर्शनकारी इस कानून को लेकर नाराज थे, और प्रदर्शन के दौरान कई इलाकों में हिंसा फैल गई। कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं।

ISF और पुलिस के बीच भिड़ंत

पुलिस ने ISF समर्थकों को रास्ते में ही रोक लिया और उन्हें कोलकाता के रामलीला मैदान की ओर बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद ISF कार्यकर्ताओं ने बसंती एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई। वीडियो में पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त दिख रही थी, और साथ ही कई दोपहिया वाहन जलते हुए दिखाई दे रहे थे। 

ये खबरें भी पढ़ें...

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी, संघ से पूछा मैं गद्दार और आप देशभक्त कैसे

CPCB Recruitment 2025: केंद्र सरकार के साथ काम करने का मौका, ऐसे करें आवेदन

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा का आरोप-प्रत्यारोप

वहीं, पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने के आरोप लगा रहे हैं। TMC ने आरोप लगाया है कि कुछ बीएसएफ (BSF) जवान बंगाल में ऐसे लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दे रहे हैं जो हिंसा फैलाने के बाद वापस लौट रहे हैं। BJP ने भी इस बात को लेकर टीएमसी पर आरोप लगाया है।

हिंसा में बीएसएफ की भूमिका पर सवाल

TMC ने यह भी आरोप लगाया है कि मुर्शिदाबाद हिंसा के दौरान बीएसएफ के कुछ जवान चप्पल पहनकर मार्च कर रहे थे और राजनीतिक नारेबाजी कर रहे थे। यह मुद्दा काफी गंभीर बन गया है, और टीएमसी ने केंद्र सरकार से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की अपील की है।

ये खबरें भी पढ़ें...

विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष इस फॉर्च्यूनर कार से गए थे, विधायक लिखा, पुलिस को नहीं दिखी

snake bite: एक-दो बार नहीं सांप ने युवक को 10 बार काटा, मंजर देख परिजनों के उड़े होश

पलायन पर प्रतिक्रिया

मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद कुछ परिवारों के पलायन की खबरें आई हैं। इस पर पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि पलायन करने वाले लोग बंगाल से बाहर नहीं जा रहे हैं, बल्कि वे केवल बंगाल के अंदर ही स्थानांतरित हो रहे हैं। हकीम ने इसे 'निंदनीय' बताया और कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बंगाल हिंसा वक्फ बिल का विरोध ISF प्रदर्शन देश दुनिया न्यूज