अनोखी प्रेम कहानी... लोन वसूली करने गए बैंककर्मी को दे बैठी दिल, पति को छोड़ की शादी

बिहार के जमुई जिले से एक हैरान करने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। लोन रिकवरी करने पहुंचे एक बैंककर्मी पर शादीशुदा महिला का दिल ऐसा आया कि उसने अपने पति को छोड़ दिया और उसी से शादी कर ली..

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

bihar-loan-recovery-love-woman Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिहार के जमुई में एक अजीबो-गरीब प्रेम कहानी ने लोगों को चौंका दिया है। यहां एक शादीशुदा महिला ने लोन रिकवरी करने आए बैंककर्मी से शादी रचा ली। महिला ने अपने पहले पति को छोड़कर ये फैसला किया। यह शादी त्रिपुरारी घाट स्थित भूतनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई। सोशल मीडिया पर इस शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ऐसे हुई प्रेम कहानी की शुरुआत

लछुआड़ थाना क्षेत्र के जाजल गांव निवासी पवन कुमार, जो चकाई स्थित एक बैंक में लोन रिकवरी एजेंट के रूप में कार्यरत है, कुछ महीनों पहले लोन वसूली के लिए सोनो थाना क्षेत्र के कर्मा टांड़ गांव गया था। वहां उसकी मुलाकात इंदिरा कुमारी से हुई, जो पहले से शादीशुदा थी।  
लोन वसूली के दौरान पवन और इंदिरा के बीच बातचीत बढ़ने लगी। दोनों ने एक-दूसरे से फोन पर संपर्क रखना शुरू किया और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम पनप गया। इंदिरा के अनुसार, उसका पति शराब का आदी था और अक्सर मारपीट करता था। इस वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थी और उसे अपने वैवाहिक जीवन से कोई खुशी नहीं मिल रही थी। 

ये खबरें भी पढ़ें...

आखिर हार गई जिंदगी...नेपाली इंफ्लुएंसर की दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी

कैप्टन अंशुमन सिंह की प्रेम कहानी : 50 साल साथ रहने का वादा, 5 महीने में ही छूट गया साथ

शादी का वीडियो हुआ वायरल 

मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे, इंदिरा ने अपने पति को छोड़कर पवन कुमार के साथ त्रिपुरारी घाट स्थित भूतनाथ मंदिर में शादी कर ली। शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुई और कई ग्रामीणों ने इस विवाह समारोह में हिस्सा लिया।  
इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में दोनों को मंदिर में शादी करते देखा जा सकता है। कई लोग इसे "सच्चा प्यार" बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे "लोन का प्यार" कहकर मजाक उड़ा रहे हैं।  

नए जीवनसाथी के साथ बिता रही खुशहाल जिंदगी

इंदिरा कुमारी ने बताया कि उनकी शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी, लेकिन उनके पति के अत्याचारों से वह बेहद परेशान थीं। उनका कहना है कि अब वह अपने नए जीवनसाथी पवन कुमार के साथ खुशहाल जिंदगी बिताना चाहती हैं।  
इस घटना के बाद पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग महिला के फैसले को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ इसे गलत बता रहे हैं। हालांकि, इस पूरे मामले में अब तक महिला के पहले पति की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये खबरें भी पढ़ें...

प्रेम कहानी का अंत , मरीन ड्राइव में प्रेमिका का गला काटा , फिर अपना हाथ काट तालाब में कूदा

सांसद बन गए दो पुराने प्रेमी , क्या हाजीपुर से मंडी जाएगी बारात, पढ़ें दोनों की प्रेम कहानी

महिला का आरोप शराबी पति करता था मारपीट 

बिहार के जमुई जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। एक शादीशुदा महिला ने अपने पति को छोड़कर लोन रिकवरी के लिए आए एक बैंककर्मी से शादी कर ली। इस शादी को लेकर पूरे गांव में चर्चा हो रही है, वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। महिला का आरोप था कि उसका पति शराबी और मारपीट करने वाला था, जिससे तंग आकर उसने बैंककर्मी संग नई जिंदगी की शुरुआत की। इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बिहार न्यूज प्रेम कहानी देश दुनिया न्यूज बैंककर्मी रिकवरी एजेंट