अब आसानी से करें दो पहिया वाहनों का बीमा रजिस्ट्रेशन, क्या है सही तरीका, जानें

घर बैठे अपनी बाइक का बीमा सुरक्षित करें। जानें थर्ड-पार्टी और कॉम्प्रिहेंसिव प्लान चुनने का तरीका, जरूरी दस्तावेज और पेमेंट के बाद तुरंत पॉलिसी पाने की प्रोसेस।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
bike insurance online registration
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पांच पॉइंट में समझें पूरा मामला

  • भारत में थर्ड-पार्टी बीमा ( third party insurance) कराना कानूनी रूप से जरूरी है।

  • ऑनलाइन पोर्टल के जरिए पेमेंट करने पर पॉलिसी तुरंत आपके ईमेल पर मिल जाती है।

  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इंजन नंबर, चेसिस नंबर और बाइक मॉडल की सही जानकारी देना जरूरी है।

  • क्लेम लेने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और आरसी (RC) का वैध होना जरूरी है।

  • ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से जीरो डेप्रिसिएशन जैसे ऐड-ऑन चुनकर सुरक्षा बढ़ा सकते हैं।

सड़क पर फर्राटा भरते दोपहिया वाहन सिर्फ हमारी सुविधा का साधन नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी हैं। भारत में बिना वैध बीमा के गाड़ी चलाना ना सिर्फ एक अपराध है, बल्कि अगर कोई दुर्घटना हो जाए, तो ये आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। आजकल के डिजिटल युग में अपनी बाइक का बीमा कराना उतना ही आसान है, जैसे ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना।

दोपहिया वाहन इंश्योरेंस के क्या जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने हेंगे

बीमा प्रक्रिया शुरू करने से पहले कुछ जरूरी कागजात अपने पास रख लें। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपनी बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर, मॉडल, चेसिस और इंजन नंबर जैसी सही जानकारी देनी होगी।

आमतौर पर ऑनलाइन प्रोसेस में कम डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। लेकिन जब आप RC बुक (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) कराएंगे, तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र जैसे आधार या पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ सकती है।

ये खबर भी पढ़ें...GST काउंसिल का फैसला : हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर मिलेगी राहत, 12% और 28% के स्लैब होंगे खत्म

कैसे चुनें बाइक इंश्योरेंस का सही प्लान?

जब आप किसी बीमा कंपनी जैसे IFFCO-Tokio, Bajaj Finserv, Acko या SBI General की वेबसाइट पर जाते हैं, तो आपको दो मुख्य विकल्प मिलते हैं। पहला है थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस, जो कानूनी रूप से जरूरी है।

दूसरा है कॉम्प्रिहेंसिव प्लान, जो न केवल दूसरों को बल्कि आपकी खुद की बाइक को हुए नुकसान की भी भरपाई करता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार जीरो डेप्रिसिएशन जैसे ऐड-ऑन भी चुन सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें....एसबीआई मुफ्त में दे रहा 2 लाख का इंश्योरेंस, जनधन योजना से ऐसे करें अप्लाई

 ऐसे करें बाइक इंश्योरेंस का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • वेबसाइट पर जाएं: किसी भी बीमा कंपनी (जैसे IFFCO-Tokio, Bajaj Finserv, ICICI Lombard) की आधिकारिक वेबसाइट खोलें या Policybazaar जैसी तुलना साइट पर जाएं।

  • डिटेल्स भरें: अपनी बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर, मॉडल, रजिस्ट्रेशन का साल, और अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और घर का पिन कोड डालें।

  • पॉलिसी के प्रकार: थर्ड-पार्टी या कॉम्प्रिहेंसिव (थर्ड-पार्टी + अपनी बाइक के नुकसान के लिए) चुनें।

  • ऐड-ऑन कवर: अपनी जरूरत के हिसाब से शून्य डेप्रिसिएशन या अन्य कवर जोड़ें।

  • IDV (बीमित घोषित मूल्य): अपनी बाइक के लिए सही IDV चुनें (यह आपके वाहन के बाजार मूल्य के अनुसार होता है)।

  • पेमेंट करें: नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, डिजिटल पेमेंट (PhonePe, Google Pay) आदि के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करें।

  • पॉलिसी लें: भुगतान के तुरंत बाद आपको पॉलिसी की डिजिटल कॉपी (PDF) ईमेल पर मिल जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

बात पते की 

बीमा लेना सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है। याद रखें, अगर आपके पास वैध आरसी (RC) और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो बीमा क्लेम करना लगभग नामुमकिन हो सकता है। थर्ड पार्टी बीमा तो जरूरी है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से कॉम्प्रिहेंसिव प्लान हमेशा ज्यादा अच्छा होता है। और जब आप पेमेंट कर लेते हैं, तो आपको तुरंत डिजिटल कॉपी मिल जाती है, जो पूरी तरह से मान्य होती है।

भारत की टॉप 5 बाइक इंश्योरेंस कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक-

Bajaj Allianz General Insurance –

👉 https://www.bajajallianz.com/motor-insurance/two-wheeler-insurance-online.html

HDFC ERGO General Insurance –

👉 https://www.hdfcergo.com/two-wheeler-insurance

ICICI Lombard General Insurance –

👉 https://www.icicilombard.com/motor-insurance/two-wheeler-insurance

Tata AIG General Insurance –

👉 https://www.tataaig.com/motor-insurance/two-wheeler-insurance

IFFCO Tokio General Insurance –

👉 https://www.iffcotokio.co.in/hindi/motor-insurance/two-wheeler-insurance

ये खबर भी पढ़ें...इंदौर में स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने कोरोना में पूरा नहीं दिया क्लेम, उपभोक्ता फोरम ने दिए आदेश

ये खबर भी पढ़ें....शोरूम में ही फर्जी बीमा-रजिस्ट्रेशन का खेल! खटवानी सेल्स का मालिक रोहित खटवानी फरार

डिजिटल पेमेंट ड्राइविंग लाइसेंस बीमा कंपनी third party insurance बाइक इंश्योरेंस
Advertisment