आपातकाल : भाजपा नेताओं ने इमरजेंसी को बताया काला अध्याय, पीएम ने कहा- कांग्रेस ने देश को जेल बनाया

भारत में 1975 में लगी इमरजेंसी की आज 50वीं वर्षगांठ हैं। इस अवसर पर सभी बीजेपी नेताओं ने इमरजेंसी को काला अध्याय बताया। देखें सभी भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया...

author-image
Shreya Nakade
एडिट
New Update
इमरजेंसी पर बीजेपी नेताओं का पोस्ट
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इस साल 1975 में भारत में लगी इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ है ( emergency 50th anniversary )। इस मौके पर लोकसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को घेरा था। यह सिलसिला आज भी जारी रहा। प्रधानमंत्री सहित तमाम बड़े बीजेपी नेताओं ने इमरजेंसी को एक काला अध्याय बताया। सभी नेताओं ने सोशल मीडिया पर विपक्ष को घेरा। 

कांग्रेस ने देश को जेल बनाया - पीएम मोदी 

पीएम नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए इसे काला दिन बताया। पीएम ने एक्स पोस्ट पर लिखा- "सत्ता पर टिके रहने के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हर लोकतांत्रिक सिद्धांत की अवहेलना की और देश को जेलखाना बना दिया।"

पीएम नरेंद्र मोदी का एक्स पर पोस्ट- 

इससे पहले पीएम मोदी ने नई लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने से पहले भी विपक्ष को इमरजेंसी के मुद्दे पर घेरा था। उन्होंने कहा था- "कल 25 जून है। जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा के प्रति समर्पित है, जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर विश्वास रखते हैं, वे 25 जून को कभी नहीं भूल सकते हैं.। कल 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर जो काला धब्बा लगा था, उसके 50 साल पूरे हो रहे हैं।"

ये खबर भी पढ़िए...

आपातकाल : 17 साल की उम्र में जेल गए थे ​शिवराज , राजमाता विजयाराजे और अटल ने भी किया संघर्ष

भाजपा नेताओं ने बताया काला अध्याय 

पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर इमरजेंसी को एक काला अध्याय बताया। 

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा- "देश में लोकतंत्र की हत्या और उस पर बार-बार आघात करने का कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है।"

गृह मंत्री अमित शाह एक्स पर पोस्ट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा- "इमरजेंसी हमारे देश के लोकतंत्र के इतिहास का वह काला अध्याय है जिसे चाह कर भी भुलाया नहीं जा सकता।"

राजनाथ सिंह का एक्स पर पोस्ट- 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर संविधान की मर्यादा तार-तार करने का आरोप लगाते हुए लिखा- "25 जून 1975 का दिन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का एक ऐसा काला अध्याय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। दंभ से भरी, निरंकुश कांग्रेस सरकार ने संविधान की मर्यादा को तार-तार किया, अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटा।"

शिवराज सिंह चौहान का एक्स पर पोस्ट- 

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इमरजेंसी लोकतंत्र के स्तंभों को हिला देने वाला बताया। 

जेपी नड्डा का एक्स पर पोस्ट-

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इमरजेंसी असफलता की कुंठा से उपजा अहंकार बताया।

सीएम मोहन यादव का एक्स पर पोस्ट- 

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी इमरजेंसी को काला अध्याय बताया। 

विष्णुदेव साय का एक्स पर पोस्ट- 

नितिन गडकरी का एक्स पर पोस्ट- 

भजनलाल शर्मा का एक्स पर पोस्ट- 

पीएम नरेंद्र मोदी सीएम मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान गृह मंत्री अमित शाह इमरजेंसी emergency 50th anniversary इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ काला अध्याय काला दिन