/sootr/media/media_files/2025/11/05/brazilian-model-matheus-ferroro-voted-22-names-in-haryana-rahul-gandhi-expose-in-press-confrence-2025-11-05-15-41-19.jpg)
दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में हरियाणा की वोटर लिस्ट को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में "H फाइल्स"(राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम) नामक एक रिपोर्ट पेश की है। जिसमें दावा किया गया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में एक ही महिला की तस्वीर को 22 अलग-अलग नामों से इस्तेमाल किया गया।
इन नामों में "सीमा," "स्वीटी" और "सरस्वती" जैसे नाम शामिल हैं। गांधी का कहना था कि ये तस्वीर एक ब्राजीलियन मॉडल की है और इसका इस्तेमाल फर्जी वोटर पहचान पत्र (Rahul Gandhi press conference) बनाने के लिए किया गया।
लेकिन जब इस मामले की जांच की गई, तो कुछ और ही सामने आया। यह तस्वीर दरअसल ब्राजील के फोटोग्राफर मैथियस फेरेरो द्वारा खींची गई थी, न कि किसी मॉडल द्वारा।
यह फोटो 8 साल पुरानी है और इंटरनेट पर कई बार इस्तेमाल की जा चुकी है, लेकिन अब इसे हरियाणा (वोट चोरी विवाद) की वोटर लिस्ट में 22 बार अलग-अलग नामों से डाला गया।
Aaj 12 Baje
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
📍Indira Bhawan pic.twitter.com/xymEEBtsRD
चुनाव आयोग ने क्यों नहीं हटाए फर्जी मतदाता?
राहुल गांधी ने कहा कि अगर चुनाव आयोग सही तरीके से काम करता तो इन फर्जी मतदाताओं को पहले ही हटा दिया जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने जानबूझकर इन फर्जी वोटरों को हटाने की कोशिश नहीं की।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/05/rahul-gandhi-hydrogen-bomb-2025-11-05-15-48-11.webp)
गांधी ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि यह सब BJP के इशारे पर हो रहा है ताकि चुनाव में धांधली की जा सके। राहुल गांधी का कहना था, "हमारे पास सबूत हैं कि हरियाणा में 25 लाख से ज्यादा फर्जी मतदाता हैं।
इनमें से कुछ तो असल में मौजूद ही नहीं हैं, कुछ के नाम पर डुप्लीकेट वोट डाले गए हैं, और कुछ अन्य के नाम से वोट डाले गए हैं।"
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी फोटोग्राफर की तस्वीर
इसी तस्वीर का इस्तेमाल न सिर्फ वोटर लिस्ट में, बल्कि कई सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर भी किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ही फोटो का इस्तेमाल कई फर्जी लिंक्डइन प्रोफाइल्स पर किया गया था।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/05/snap-2025-11-05-15-48-33.webp)
इनमें से कई प्रोफाइल्स तो फर्जी हैं और उनका कोई अस्तित्व नहीं है। ये प्रोफाइल्स विभिन्न शहरों और पेशों से जुड़ी बताई गई थीं, जैसे इंदौर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वॉशिंगटन डीसी की ऑफिस मैनेजर, और मुंबई की इंटीरियर डिजाइनर।
चुनावी प्रक्रिया पर उठे सवाल
राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से चुनावी गड़बड़ी के खिलाफ आवाज उठाते (rahul gandhi hydrogen bomb press conference) हुए कहा कि हरियाणा के चुनाव में धांधली के कई सबूत सामने आए हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने जानबूझकर चुनाव आयोग को निष्क्रिय कर दिया ताकि फर्जी वोटर लिस्ट में इन मतदाताओं को बनाए रखा जा सके।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/05/777c7fc4-03f-2025-11-05-15-49-07.webp)
गांधी का कहना है, "अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष बिहार चुनाव 2025 कराना चाहता है, तो उसे इन फर्जी वोटरों को हटाना चाहिए, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहा है। यह एक स्पष्ट प्रमाण है कि बीजेपी चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।"
ये भी पढ़ें...
कभी सीमा तो कभी स्वीटी...राहुल गांधी का दावा- हरियाणा चुनाव में ब्राजील की मॉडल ने 22 बार किया वोट
बिहार में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम मोहन यादव के साथ ये क्या हो गया?
विराट कोहली: क्रिकेट के महारथी, डेब्यू से लेकर 82 शतक तक
विराट कोहली बर्थडे: 18 की उम्र में पिता को खोने के बाद इंडिया को जिताया वर्ल्ड कप
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us