ब्रिटिश नौसेना का F-35B फाइटर जेट मंगलवार को 38 दिन बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से उड़ान भर सका। 14 जून को अरब सागर में जॉइंट समुद्री अभ्यास के दौरान विमान को खराब मौसम और कम ईंधन के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। लैंडिंग के बाद विमान में हाइड्रोलिक फेल हो गया।
F-35B की तकनीकी खराबी
ब्रिटिश नौसेना का F-35B फाइटर जेट 14 जून को अरब सागर में जॉइंट समुद्री अभ्यास के दौरान उड़ान भरते समय खराब मौसम और कम ईंधन के कारण तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने को मजबूर हो गया था। लैंडिंग के बाद विमान में हाइड्रोलिक फेल हो गया, जिससे यह फिर से उड़ान नहीं भर सका।
ये खबर भी पढ़ें...
केरल में फंसे F-35B फाइटर जेट की नहीं हो सकी मरम्मत, अब टुकड़ों में भेजेंगे ब्रिटेन
ब्रिटेन से आए 25 इंजीनियर
F -35 फाइटर जेट की मरम्मत के लिए ब्रिटेन से 25 इंजीनियरों की टीम 6 जुलाई को भारत पहुंची थी। इन इंजीनियरों ने मरम्मत और सिक्योरिटी चेकिंग पूरी की और विमान को उड़ान के लिए फिर से तैयार किया। इस प्रक्रिया के दौरान भारतीय अधिकारियों से मिले सहयोग के लिए ब्रिटेन ने आभार व्यक्त किया।
ये खबर भी पढ़ें...
कर्ज के दलदल में डूबे साढ़े 17 करोड़ किसान, मोदी सरकार का कर्जमाफी का अभी कोई इरादा नहीं
F-35B विमान की विशेषताएं
F-35B एक पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है, जिसे लॉकहीड मार्टिन कंपनी ने डेवलप किया है। यह विमान शॉर्ट टेक ऑफ और वर्टिकल लैंडिंग (STOVL) करने की क्षमता रखता है, जिससे यह छोटे डेक, साधारण ठिकानों और जहाजों से ऑपरेट किया जा सकता है। F-35B को दुनिया के सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट्स में से एक माना जाता है और यह पेंटागन का सबसे महंगा विमान भी है, जिसकी कीमत करीब 715 करोड़ रुपये है।
ये खबर भी पढ़ें...
हरियाणा की नायब सरकार का कमाल, सांसद के बेटे छेड़छाड़ के आरोपी विकास बराला को बनाया सहायक महाधिवक्ता
ब्रिटेन की रॉयल नेवी का हिस्सा
यह विमान ब्रिटेन की रॉयल नेवी के HMS प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है। F-35B को दुनिया भर में सबसे एडवांस्ड और शक्तिशाली फाइटर जेट्स में से एक माना जाता है, जो दुनिया भर में अपनी श्रेष्ठता साबित कर चुका है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧