केरल में फंसे F-35B फाइटर जेट की नहीं हो सकी मरम्मत, अब टुकड़ों में भेजेंगे ब्रिटेन

केरल में ब्रिटिश F-35B फाइटर जेट की मरम्मत नहीं हो पाई। अब इसे टुकड़ों में ब्रिटेन भेजने की योजना बनाई जा रही है। क्योंकि इसकी मरम्मत के लिए ब्रिटेन से कोई इंजीनियरिंग टीम अभी तक भारत नहीं आई है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
f-35-fighter-jet

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

14 जून को केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर ब्रिटिश रॉयल नेवी का F -35 फाइटर जेट इमरजेंसी लैंडिंग करने के बाद तकनीकी खराबी का सामना कर रहा है। इसकी मरम्मत की कई कोशिशें विफल हो चुकी हैं। अब इसे टुकड़ों में ब्रिटेन भेजने की योजना बनाई गई है।

तकनीकी खराबी से विमान पर रोक

फिफ्थ जेनरेशन स्टील्थ फाइटर जेट को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के लिए तैयार नहीं किया जा सका। इसकी मरम्मत के लिए ब्रिटेन से इंजीनियरिंग टीम को भारत आना था, लेकिन इसमें लगातार देरी का कारण यूके से कोई भी इंजीनियरिंग टीम का अभी तक भारत नहीं पहुंचना है। सूत्रों के अनुसार जेट की मरम्मत के लिए तीस इंजीनियरों को तिरुवनंतपुरम पहुंचना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे।

ये खबरें भी पढ़ें...

भारतीय रेलवे में निकली 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, करें आवेदन कहीं छूट न जाए मौका

शोध ने खोला रहस्य : अमेरिकी चावल से कैंसर का खतरा, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

विमान की टुकड़ों में वापसी की योजना

ब्रिटिश अधिकारी अब विमान को आंशिक रूप से तोड़कर C-17 ग्लोबमास्टर विमान के जरिए ब्रिटेन भेजने पर विचार कर रहे हैं। इस विमान के कलपुर्जों को सुरक्षित तरीके से वापस भेजने की तैयारी चल रही है।

इमरजेंसी लैंडिंग का कारण

F-35B विमान, जो HMS प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा था, खराब मौसम और फ्यूल की कमी के कारण तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड किया। भारतीय वायु सेना ने लैंडिंग में मदद की। जांच में हाइड्रोलिक फेलियर का पता चला, जिससे विमान की उड़ान की क्षमता प्रभावित हुई।

ये खबरें भी पढ़ें...

IIT इंदौर के वैज्ञानिकों की बड़ी खोज: एलर्जी, कैंसर, डिप्रेशन की दवाएं सस्ते में बन सकेंगी

शुभांशु के बाद अब अनिल मेनन भी जाएंगे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन, जानें कौन हैं ये…

F-35 क्यों खास है?

F-35 एक अत्याधुनिक स्टील्थ फाइटर जेट है जिसे लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाया जाता है। यह दुनिया के सबसे महंगे और एडवांस फाइटर जेट्स में से एक है। एक F-35 जेट की कीमत 110 मिलियन डॉलर ( करीब 950 करोड़ रुपए ) है। यह जेट रडार से बचने की क्षमता और उच्च तकनीकी डेटा फ्यूजन सिस्टम के लिए प्रसिद्ध है।

 

ब्रिटेन इमरजेंसी लैंडिंग केरल इंजीनियरिंग टीम F -35 फाइटर जेट