चैटजीपीटी और एक्स दुनियाभर में करीब दो घंटे के लिए रहा बंद, जानिए क्या था कारण

X, AI चैटबॉट chatgpt और कैनवा मंगलवार शाम करीब 5 बजे से डाउन हो गईं। यूजर्स को लॉगिन, साइनअप, पोस्ट और प्रीमियम सेवाओं में दिक्कत सामने आई। डाउनडिटेक्टर भी बंद रहा।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
chatgpt-x-down
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEW DELHI. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, AI चैटबॉट chatgpt  और कैनवा की सर्विसेज करीब 2 घंटे से बंद हैं। ये सेवाएं मंगलवार शाम करीब 5 बजे से डाउन हैं। भारत समेत दुनियाभर में यूजर्स को लॉगिन, साइनअप, पोस्ट और प्रीमियम सेवाओं में दिक्कत हो रही है।

75 लाख वेबसाइट्स पर असर

सर्वर डाउन होने की जानकारी देने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर भी बंद है। यह दिक्कत सर्वर प्रोवाइडर क्लाउडफ्लेयर के डाउन होने के कारण आई है। इससे करीब 75 लाख वेबसाइट्स प्रभावित हुई हैं। 

ये भी पढ़ें...इंदौर BJP में ऑडियो कांड, पार्षद कमलेश कालरा ने जीतू से समझौते के लिए ये रखी थी ये शर्तें

लाखों यूजर्स हुए परेशान

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, दुनियाभर में X के कई यूजर्स को समस्याएं आईं। 43% यूजर्स को पोस्ट देखने में दिक्कत हुई। 23% को वेबसाइट इस्तेमाल करने में परेशानी हुई। 24% ने वेब कनेक्शन में समस्याएं बताईं।

ये भी पढ़ें...CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

क्लाउडफ्लेयरः एक सर्वर प्रोवाइडर कंपनी

क्लाउडफ्लेयर डाउन होने से कई सर्विसेज बंद हो गई हैं। क्लाउडफ्लेयर एक इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो वेबसाइट और एप्लिकेशन को तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाती है। इसके डाउन होने से ये सर्विसेज प्रभावित हुई हैं।
क्लाउडफ्लेयर ने कहा कि उसे इस समस्या की जानकारी है। कंपनी इस समस्या की जांच कर रही है। वह प्रभाव को समझने और कम करने का प्रयास कर रही है। जल्द ही अपडेट दिए जाएंगे।

क्लाउडफ्लेयर वेबसाइटों और ऐप्स को साइबर अटैक से बचाती है। कंपनी का उद्देश्य धीमी गति और हैकिंग से सुरक्षा है। क्लाउडफ्लेयर 2010 में शुरू हुई थी।

ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ बिजली बिल हाफ योजना में बड़ा बदलाव: 100 यूनिट की सीमा बढ़कर 200 यूनिट हुई, 45 लाख परिवारों को मिलेगी राहत!

5 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी

👉 मंगलवार शाम करीब 5 बजे से X, चैटGPT और कैनवा की सेवाएं बंद हैं। दुनियाभर के यूजर्स को लॉगिन, साइनअप, पोस्ट और प्रीमियम सेवाओं में दिक्कत हो रही है।

👉सर्वर डाउन होने के कारण क्लाउडफ्लेयर के डाउन होने से लगभग 75 लाख वेबसाइट्स प्रभावित हो गई हैं। इस कारण बहुत सी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद हो गई हैं।

👉 डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, X के 43% यूजर्स को पोस्ट देखने में दिक्कत हुई। 23% को वेबसाइट इस्तेमाल करने में परेशानी आई। 24% को कनेक्शन में दिक्कत हुई।

👉 क्लाउडफ्लेयर एक प्रमुख इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो वेबसाइट्स और ऐप्स को तेज और सुरक्षित बनाती है। इसके डाउन होने से कई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। 

ये भी पढ़ें...CG व्यापम अमीन भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर को, 2.29 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल, सख्त ड्रेस कोड लागू

कैसे काम करता है क्लाउडफ्लेयर?

क्लाउडफ्लेयर दुनिया भर में सर्वर रखता है। जब आप वेबसाइट एक्सेस करते हैं, क्लाउडफ्लेयर डेटा नजदीकी सर्वर से डिलीवर करता है। इस वजह से वेबसाइट तेजी से लोड होती है।

क्लाउडफ्लेयर वेबसाइटों को हैकर्स और DDoS अटैक से बचाता है। यह एक फिल्टर की तरह काम करता है। खराब ट्रैफिक को पहचान कर ब्लॉक कर देता है।

अगर किसी वेबसाइट का मुख्य सर्वर डाउन हो जाता है, क्लाउडफ्लेयर उसे ऑनलाइन बनाए रखता है। इससे ग्राहकों को सेवा में कोई रुकावट नहीं होती।

ChatGPT सर्वर डाउन वेबसाइट इंटरनेट X
Advertisment