CJI बीआर गवई की मां RSS कार्यक्रम में होंगी चीफ गेस्ट, अमरावती में होगा आयोजन

भारत के मुख्य न्यायधीश बीआर गवई की मां कमलताई गवई 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

author-image
Dablu Kumar
New Update
CHIEF JUSTICE MOTHER RSS GUEST
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Delhi. भारत के मुख्य न्यायधीश (CJI) बीआर गवई की मां कमलताई गवई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगी। यह कार्यक्रम 5 अक्टूबर को अमरावती में आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में कमलताई गवई को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

बता दें कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अमरावती महानगर इकाई 5 अक्टूबर को अमरावती के किरण नगर स्थित श्रीमती नरसम्मा महाविद्यालय मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार्यक्रम में वरिष्ठ RSS नेता जे. नंद कुमार मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। वहीं, CJI बीआर गवई की कमलताई गवई के परिवार के करीबी सूत्रों ने यह पुष्टि की है कि उन्हें इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण प्राप्त हुआ है।

ये भी पढ़िए... आरएसएस चीफ भागवत बोले, भारत की तरक्की से डर रहे दूसरे देश, इसलिए थोपे जा रहे टैरिफ

ये भी पढ़िए... सीएम मोहन यादव उज्जैन को देंगे 355 करोड़ की योजनाओं की सौगात, आगर मालवा दौरे पर रहेंगे जीतू पटवारी

2 अक्टूबर को नागपुर में भी बड़ा आयोजन

वहीं, 2 अक्टूबर को दशहरे के अवसर पर नागपुर में होने वाले संघ के प्रमुख आयोजन में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। इस साल संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर यह कार्यक्रम अहम होने वाला है। 

रामनाथ कोविंद ऐसे दूसरे पूर्व राष्ट्रपति हैं, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के किसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले 2018 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संघ के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया था, जब वे एक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में पहुंचे थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर साल विजयादशमी के दिन अपना स्थापना दिवस मनाता है। संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन डॉ. बलराम कृष्ण हेडगेवार ने की थी।

ये भी पढ़िए... आम जनता को ट्रैफिक का पाठ पढ़ाएंगे सीएम मोहन यादव, झाबुआ दौरे पर रहेंगे जीतू पटवारी

ये भी पढ़िए...  जोधपुर में आरएसएस की बैठक : दूसरे दिन सामाजिक सुधार और स्थानीय विकास पर मंथन

1 लाख से अधिक हिंदू सम्मेलनों का होगा आयोजन

संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देशभर में एक लाख से अधिक हिंदू सम्मेलनों और हजारों संगोष्ठियों का आयोजन करने की योजना बनाई है। इस अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर को नागपुर मुख्यालय से संघ प्रमुख मोहन भागवत के वार्षिक विजयदशमी संबोधन से होगी। संघ ने यह भी निर्णय लिया है कि लोगों तक अपनी पहुंच को व्यापक बनाने के लिए देशभर में घर-घर संपर्क कार्यक्रम चलाएगी। 

CJI बीआर गवई पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अमरावती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आरएसएस बीआर गवई की मां कमलताई गवई
Advertisment