/sootr/media/media_files/2025/01/05/r8OiFDcxB6V2w7x0GENS.jpg)
HMPV virus
चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटानिमोवायरस (HMPV) ने हाल के दिनों में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, भारतीय चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरस कोविड-19 की तरह जानलेवा या गंभीर नहीं है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के केरल चैप्टर के अनुसंधान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राजीव जयदेवन ने स्पष्ट किया है कि HMPV आमतौर पर बच्चों में हल्के श्वसन संक्रमण का कारण बनता है और यह घातक नहीं है।
छोटे बच्चों में HMPV का सामान्य प्रभाव
डॉ. जयदेवन के अनुसार, HMPV कोई नया या असामान्य वायरस नहीं है। उन्होंने बताया कि यह वायरस छोटे बच्चों में बहुत सामान्य है, और लगभग सभी बच्चे चार से पांच साल की उम्र तक इससे संक्रमित हो जाते हैं। हालांकि, अधिकांश मामलों में यह वायरस हल्के लक्षण उत्पन्न करता है, जैसे खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ।
उन्होंने यह भी बताया कि HMPV कुछ मामलों में फेफड़ों में संक्रमण (ब्रोंकियोलाइटिस) और अस्थमा के लक्षणों को बिगाड़ सकता है। यह उन लोगों को प्रभावित कर सकता है जो पहले से क्रॉनिक आब्सट्रक्टिव लंग डिजीज (COPD) जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं।
कोरोना के 5 साल बाद चीन में HMPV का कहर, नए वायरस से मचा हाहाकार
वायरस से जुड़े सामान्य लक्षण
HMPV वायरस को पहली बार 2001 में खोजा गया था। यह वायरस रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (RSV) के साथ न्यूमोविरिडे परिवार का हिस्सा है। अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, HMPV संक्रमण के सामान्य लक्षणों में शामिल हैं:
- खांसी
- बुखार
- नाक बंद होना
- सांस लेने में कठिनाई
विशेषज्ञों का कहना है कि इन लक्षणों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता तभी है जब मरीज को पहले से कोई श्वसन रोग हो।
कोरोना के बाद अब Norovirus ने बढ़ाई टेंशन, जानें क्या है यह बीमारी?
भारत में HMPV के लिए तैयारियां
चीन में HMPV के प्रकोप के मद्देनजर, भारत सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि फिलहाल भारत में श्वसन रोगों के मामलों में असामान्य वृद्धि नहीं देखी गई है।
शनिवार को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें WHO, NCDC, ICMR, और एम्स दिल्ली के विशेषज्ञों ने भाग लिया। बैठक में तय किया गया कि HMPV से निपटने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है।
मंत्रालय ने कहा कि देशभर में HMPV की जांच के लिए प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी और ICMR पूरे साल इस वायरस के मामलों की निगरानी करेगा। इसके अलावा, WHO को समय-समय पर अपडेट साझा करने का भी अनुरोध किया गया है।
दाल चावल सबसे पौष्टिक खाना, अब US न्यूट्रिशन कॉन्फ्रेंस ने भी माना
स्थिति असामान्य नहीं, लेकिन सतर्कता जरूरी
चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) को लेकर केंद्र सरकार ने बयान जारी किया है। सरकार ने कहा है कि चीन में इस वायरस की मौजूदा स्थिति असामान्य नहीं है और यह वायरस भारत सहित दुनियाभर में पहले से ही मौजूद है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि भारत किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
केंद्र ने यह भी बताया कि देश में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों की निगरानी के लिए एक मजबूत प्रणाली पहले से ही काम कर रही है। इसके जरिए एचएमपीवी और अन्य संबंधित बीमारियों पर नज़र रखी जा रही है। सरकार ने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी जा रही है और इस वायरस से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक