सरकार का अलर्ट: Google Chrome तुरंत करें अपडेट, वरना डेटा हो सकता है चोरी

सरकार की साइबर एजेंसी CERT-In ने पुराने Chrome वर्जन में गंभीर खामियों की चेतावनी दी है। तुरंत ब्राउजर अपडेट करें, वरना डेटा हो सकता है हैक।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
chrome-update-warning

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अगर आप Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं और आपने ब्राउजर अपडेट नहीं किया है, तो सतर्क हो जाइए। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली भारत सरकार की साइबर एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने एक हाई-सेवेरिटी अलर्ट जारी किया है। Chrome के पुराने वर्जनों में गंभीर सुरक्षा खामियों का पता चला है, जिनका हैकर्स फायदा उठा सकते हैं।

Chrome के किन वर्जन में है खतरा?

CERT-In के अनुसार, निम्नलिखित वर्जन में सिक्योरिटी खामियां पाई गई हैं-

Windows/macOS: 136.0.7103.113/.114 से पहले के वर्जन
Linux:136.0.7103.113 से पहले के वर्जन

इन वर्जनों में Mojo कंपोनेंट और ब्राउजर पॉलिसी लागू करने की प्रक्रिया में कई खामियां पाई गई हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट से बेनकाब हुआ चीन, भारत को उलझाना जिनपिंग की चाल

Top News : खबरें आपके काम की

अपडेट न करने पर ये हो सकता है नुकसान  

इन खामियों का फायदा उठाकर कोई रिमोट हैकर आपके सिस्टम में अपना कोड चला सकता है। यानी हैकर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप को पूरी तरह से रिमोट कंट्रोल में ले सकता है। और...

  • व्यक्तिगत डेटा चोरी हो सकता है
  • सिस्टम में वायरस या मालवेयर डाला जा सकता है
  • हैकर आपके अकाउंट्स तक पहुंच बना सकता है
  • बैंकिंग और फाइनेंशियल डेटा खतरे में पड़ सकता है

क्या है CERT-In की चेतावनी?

CERT-In ने साफ तौर पर कहा है कि सभी यूजर्स को Chrome तुरंत अपडेट करना चाहिए। Google ने अपनी ओर से इन सभी खामियों को लेटेस्ट वर्जन में फिक्स कर दिया है। लेकिन जब तक आप Chrome अपडेट नहीं करते, तब तक आपका सिस्टम असुरक्षित रहेगा।

ये खबरें भी पढ़ें...

सीएम मोहन यादव ने खुद बढ़ाया HRA-DA, कर्मचारियों में खुशी की लहर

महिला के गर्भाशय में छिपी थी दर्द की खौफनाक वजह, डॉक्टर भी रह गए हैरान

Chrome को कैसे करें अपडेट?

अपना Chrome ब्राउजर अपडेट करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. Google Chrome ओपन करें
  2. ऊपर दाहिने कोने में तीन डॉट्स (Menu) पर क्लिक करें
  3. Help पर जाएं और About Google Chrome पर क्लिक करें
  4.  Chrome अपने आप नया वर्जन चेक करेगा और अपने आप अपडेट इंस्टॉल करेगा
  5. अपडेट के बाद ब्राउज़र को रीस्टार्ट करना न भूलें

क्यों बार-बार आते हैं ऐसे अलर्ट?

Google जैसे टेक प्लेटफॉर्म पर लगातार नई सुविधाएं जुड़ती रहती हैं। इसके साथ-साथ हैकर्स भी नए तरीके खोजते हैं सिस्टम में सेंध लगाने के। इसीलिए सुरक्षा अपडेट और पैच रिलीज़ होते हैं, जिन्हें यूजर्स को तुरंत इंस्टॉल करना चाहिए।

Chrome की सुरक्षा को लेकर Google का कदम

Google ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए Chrome के लेटेस्ट वर्जन में सभी ज्ञात खामियों को ठीक किया है। कंपनी ने कहा है कि वे यूजर्स की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं और समय-समय पर सिक्योरिटी अपडेट जारी करते रहेंगे।

 

 

भारत सरकार हैक डेटा चेतावनी अपडेट Google Chrome