सीएम योगी आदित्यनाथ का ममता बनर्जी पर तीखा हमला, बंगाल में दंगों पर चुप्पी क्यों?

सीएम योगी ने हरदोई में ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते", बंगाल में दंगाई तांडव कर रहे हैं तीन हिंदुओं की निर्ममता से हत्या कर दी गई और ममता चुप हैं। जिसे बांग्लादेश पसंद हो, वहीं चला जाए।

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
the sootr

cm-yogi-attacks Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई जिले के अमर सेनानी राजा नरपति सिंह स्मारक स्थल पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं पर प्रकाश डाला।

ममता बनर्जी पर तीखा हमला

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ) ने पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में दंगे हो रहे हैं, लेकिन ममता बनर्जी मौन हैं। मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं की निर्ममता से हत्या कर दी गई, जिन्हें घर से खींचकर मारा गया। योगी ने कहा, "लातों के भूत बातों से नहीं मानते। जिसे बांग्लादेश पसंद हो, वहीं चला जाए।"

ये  खबरें भी पढ़ें...

दिग्विजय सिंह को क्यों पाकिस्तान भेजना चाहते हैं विश्वास सारंग, जानें पूरा मामला

Anndata mision : मध्य प्रदेश सरकार लाएगी 'अन्नदाता मिशन', किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम

विकास योजनाओं पर जोर

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार विकास की योजनाओं को आगे बढ़ा रही है। पहले रोजगार का आभाव था, लेकिन आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। हरदोई में टेक्सटाइल पार्क और मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।

ये  खबरें भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश की बेटी आरती सोंती ने रचा इतिहास, 6 महीने में मिलीं 6 सरकारी नौकरियां

दो दशकों में 1 रुपए भी नहीं बढ़ी आईएएस अधिकारी की प्रॉपर्टी की कीमत...

महाकुंभ में कोई भेदभाव नहीं: योगी

प्रयागराज महाकुंभ को लेकर योगी ने कहा कि इसमें कोई भेदभाव नहीं हुआ। महाकुंभ एक भारत श्रेष्ठ भारत का उदाहरण है। देश और दुनिया के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने सनातन संस्कृति के बारे में जाना। महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सीएम योगी ने ममता बनर्जी पर क्या आरोप लगाए?
सीएम योगी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वे पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर चुप हैं। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं की हत्या के बावजूद ममता बनर्जी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
हरदोई में कौन-कौन सी विकास परियोजनाएं शुरू की गईं?
हरदोई में टेक्सटाइल पार्क और मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू किया गया है, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।

 

 

सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी बंगाल हिंसा ममता बनर्जी CM Yogi Adityanath Mamata Banerjee