/sootr/media/media_files/2025/07/04/congress-distributes-sanitary-pads-2025-07-04-18-07-18.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
बिहार में इस साल चुनाव है। शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने राज्य सरकार को घेरा और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी राज्य में 5 लाख महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित करेगी। इन सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर होगी।
महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए प्रति माह
राजेश कुमार ने कहा कि बिहार में महिलाओं के लिए हमने विशेष योजना बनाई है। राज्य की महिलाओं को सेनेटरी पैड दिया जाएगा। इसे प्रत्येक महिला तक पहुंचाने के लिए हम अभियान चलाएंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का उद्देश्य 5 लाख महिलाओं तक सेनेटरी पैड पहुंचाना है।
इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी ने "माई-बहन मान योजना" के तहत महिलाओं को 2500 रुपए मासिक सम्मान राशि देने की भी घोषणा की। यह योजना अखिल भारतीय महिला कांग्रेस द्वारा संचालित की जाएगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
BJP प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की चाहत गुटबाजी नहीं हो, लेकिन इंदौर में पोस्टर की राजनीति शुरू
सरकारी स्कूल में बिना इजाजत जला दिए जरूरी दस्तावेज, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
राहुल की तस्वीर को लेकर बीजेपी का विरोध
बीजेपी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर महिलाओं का अपमान है। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस एक महिला विरोधी पार्टी है और बिहार की महिलाएं इसे अच्छा जवाब देंगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह बोले- ऑपरेशन सिंदूर में भारत के खिलाफ थे तीन दुश्मन
घर से बिजनेस कर रहे हैं तो बदल ले बिजली कनेक्शन, नहीं तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना
FAQ- खबर से संबंधित सवाल
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧