/sootr/media/media_files/2025/02/04/766OcsiUc5AYKh8vJo6g.jpg)
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Droupadi Murmu) के अभिभाषण पर संसद में सोमवार को चर्चा हुई। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने चर्चा की। वह राज्यसभा (Rajya Sabha) में डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोल रहे थे।
राज्यसभा में चर्चा के दौरान पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे। कहा- "तेरे बाप का भी मैं ऐसे ही साथी था...चुप, चुप, चुप बैठ..." #MallikarjunKharge #Chandrasekhar #Rupee #Congress #RajyaSabha #viralvideo #TheSootr @kharge @INCIndia pic.twitter.com/G6qWyJYhMS
— TheSootr (@TheSootr) February 4, 2025
ये खबर भी पढ़िए...महाकुंभ भगदड़ पर संसद में हंगामा, खड़गे बोले- मारे गए हजारों लोगों को मेरी श्रृद्धांजलि
बीजेपी नेता पर खड़गे ने लगाई फटकरा
जैसे ही खड़गे अपनी बात रख रहे थे, बीजेपी नेता नीरज शेखर (BJP Leader Neeraj Shekhar) ने बीच में कुछ बोल दिया। इस पर खड़गे का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने नीरज शेखर को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, "तेरे बाप का भी मैं ऐसे ही साथी था, उसे लेकर घूमा। चुप, चुप, चुप बैठ... चुप बैठ।" दऱअसल यह घटना उस समय हुई जब मल्लिकार्जुन खड़गे डॉलर और रुपए के आर्थिक मुद्दे पर बोल रहे थे। उनका कहना था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) संविधान के कारण 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश कर पा रही हैं, न कि मनुस्मृति (Manusmriti) के कारण।
ये खबर भी पढ़िए...कुंभ स्नान पर बयान पर मचा बवाल, BJP ने फूंका खड़गे का पुतला, तेलंगाना सीएम के शब्दों का भी विरोध
कौन है नीरज शेखर
नीरज शेखर के बारे में बात करें तो वे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर (Former Prime Minister Chandra Shekhar) के बेटे हैं। नीरज शेखर ने 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन की थी और तब से वे राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) बने। इसके पहले वे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सदस्य रहे थे और लोकसभा तथा राज्यसभा में सांसद रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में राहुल, खड़गे, सीएम, वीडी, दिग्गी, नाथ, पटवारी, रेड्डी, आर्य इसलिए चर्चा में आए
खड़गे ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
खड़गे ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 11 वर्षों में सरकार विकास, रोजगार, किसान कल्याण और संघीय ढांचे के मामले में पूरी तरह से असफल रही है। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे अमित शाह का "बड़ा अपमान" बताया और यह भी कहा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
ये खबर भी पढ़िए...खड़गे जी चाबुक चलाइए, CWC की बैठक में राहुल गांधी की अपील
FAQ