राजस्थान की राजनीति में एक नए भूचाल की आहट है। पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में रशियन (Russian) को लेकर खूब चर्चा हो रही है। सवाल उठाया जा रहा है कि कौनसा नेता इस मामले में फंसा है? चर्चाओं के अनुसार इस नेता का कद काफी बड़ा है और इससे सत्ताधारी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
खबरों के अनुसार हाल ही में विदेश दौरे से लौटने के बाद नेताजी दिल्ली के एक होटल में ठहरे थे, जहां एक रशियन नागरिक (Russian citizen) के साथ उनकी मौजूदगी की बात कही जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में इस पूरी घटना को कैद किया गया है, जिसे लेकर अब नेता जी की चिंताएं बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि अगर यह फुटेज पार्टी हाईकमान तक पहुंचती है, तो नेताजी की राजनीतिक स्थिति पर गहरा असर पड़ सकता है। हालांकि, अब तक इस नेता के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
पिछले विवाद के चलते पहले भी सुर्खियों में रहे हैं नेताजी
इस विवाद में फंसे नेताजी, सत्ताधारी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं और पिछले कुछ समय से चर्चा में बने हुए थे। पहले चर्चा का विषय रशियन (Russian) नहीं था, बल्कि पारिवारिक मुद्दे को लेकर सवाल उठ रहे थे कि क्या उनके पारिवारिक सदस्य की हरकतों का खामियाजा नेताजी को भुगतना पड़ेगा?
कांग्रेस प्रवक्ता की पोस्ट ने डाला आग में घी
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने "राजस्थान... होटल... रशिया..." लिखा। इस पोस्ट ने इस मामले को और ज्यादा सुर्खियों में ला दिया। अब सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि दिल्ली और अन्य राज्यों में भी लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि कौनसा नेता इस विवाद में फंसा है। हालांकि, कुछ वरिष्ठ नेताओं को इसका पता है, लेकिन कोई भी इस नेता का नाम लेने को तैयार नहीं है।
BJP
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 3, 2024
⬇️
Rajasthan
⬇️
Delhi
⬇️
Le Meridien Hotel
⬇️
Russia
😳😲😳
नए सेक्स स्कैंडल की आहट
राजस्थान की सियासत में यह चर्चा भी है कि राज्य में जल्द ही एक और सेक्स स्कैंडल सामने आ सकता है। इस स्कैंडल की संभावित वीडियो फुटेज के सोशल मीडिया पर वायरल होने की आशंका जताई जा रही है। आज के डिजिटल युग में किसी वीडियो को वायरल होने से रोकना लगभग असंभव हो गया है।
आपको बता दें कि पिछले साल राजस्थान के एक पूर्व विधायक का भी एक कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ था, जो काफी सुर्खियों में रहा था। दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद नेताजी को राहत मिली थी, लेकिन इस नए मामले में क्या होगा, यह आने वाला समय ही बताएगा।
चर्चा में राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह (IP Singh) ने राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
राजस्थान बीजेपी सरकार का उप-मुख्यमंत्री रशियन वेश्या के साथ पकड़ा गया पर उस मामले को दबा दिया गया।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) October 3, 2024
पर अनेकों वीडियो फुटेज जनता में मौजूद है।
बीजेपी का चाल चरित्र और चिंतन देशवासियों के सामने आ रहा है
भाजपा को देशभर में प्रेसवार्ता करके बताना चाहिए।
Party with the difference. https://t.co/GQCdUYdl4b
आरएसएस का संघीय #संस्कार
— I.P. Singh (@IPSinghSp) October 4, 2024
चाल चरित्र और भाजपाई चिंतन।
Party with the difference.
भाजपा का उप-मुख्यमंत्री अय्याशी करते हुए पकड़ा गया दिल्ली में।@RSSorg @BJP4India @JPNadda pic.twitter.com/EoSKtQyLVu
RJD ने भी ली चुटकी
RJD ने अपने X अकाउंट से पोस्ट पर लिखा, बीजेपी का उपमुख्यमंत्री दिल्ली के पांच सितारा होटल में रशियन के साथ पकड़ा गया। मामला रफा-दफा करने का प्रयास जारी!
बीजेपी का उपमुख्यमंत्री दिल्ली के पाँच सितारा होटल में रशियन के साथ पकड़ा गया।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 4, 2024
मामला रफ़ा-दफ़ा करने का प्रयास जारी!
पत्रकारों ने किया खबरों का खंडन
राजस्थान के कुछ पत्रकारों ने उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से जुड़ी इन खबरों के फेक बताया है।
फेक न्यूज़ फैलाने वालो पर कार्यवाही होगी ?
— Amardeep Sharma (@AmarTvMedia) October 4, 2024
जिन्होंने खबर प्लांट की उनका इलाज होगा क्या ?
दलित नेता के ख़िलाफ़ साजिश किसने की ?
प्रेम चंद बैरवा से आख़िर दिक्कत किसे है ?
बाक़ी बेवजह के दाग़ के बाद प्रेम को दमदार बना दिया ! @DrPremBairwa pic.twitter.com/kENq13Zuni
डिप्टी CM को खुद ये जंग जीतनी पड़ेगी..!
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) October 4, 2024
राजस्थान के डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा को लेकर जबरदस्त हल्ला है, तरह-तरह की बातें जयपुर से दिल्ली तक के गलियारों में परोसी जा रही है.
डिप्टी के अलावा कैबिनेट में अहम महकमा संभालने वाले बैरवा साब की चर्चा के बाजार में एंट्री कोरिया यात्रा… pic.twitter.com/G6ow2bQdC7
6/7 दिया कुमारी, राजशाही परिवार से होने के नाते, बैरवा की दलित पहचान से असहज हैं। उन्होंने मीडिया में पैसे खर्च कर बैरवा को बदनाम करने का अभियान चलाया। pic.twitter.com/pjwdwAOW6e
— Shrishti (@iShrishtpanday) October 4, 2024
सोशल मीडिया पर डिफेम करने वाले और फ़ेक न्यूज़ की फ़ैक्ट्री चलाने वालों पर अब तीसरी आँख पैनी हो गयी है -
— Manish Bhattacharya (INDIA TV)﮷ (@Manish_IndiaTV) October 4, 2024
फ़ेस बुक - एक्स - व्हाट्स एप पर हाल में ही फ़र्ज़ी ख़बरों की दनादन शेयरिंग करने वालों पर क्या शिकंजा कसने वाला है?
एजेंडधारियों के चेहरे से नक़ाब उतरने वाला है ?
लाइक्स…
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें