/sootr/media/media_files/2025/01/29/sIAo6TWymCB9P2Xc8HsB.jpg)
Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तीखे हमले किए। लेकिन रैली के दौरान एक और घटना ने सबका ध्यान खींचा, जब पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने मंच पर पहुंचते ही पीएम मोदी के पैर छू लिए। इसके बाद हैरान करने वाली बात यह रही कि खुद पीएम मोदी ने तीन बार रविंद्र नेगी के पैर छुए। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग सोचने लगे कि आखिर रविंद्र सिंह नेगी कौन हैं, जिनके लिए पीएम मोदी ने ऐसा किया?
पीएम मोदी और रविंद्र नेगी के बीच खास रिश्ते
यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा था, क्योंकि पीएम मोदी का यह कदम असामान्य था। जब रविंद्र नेगी ने प्रधानमंत्री के पैर छुए, तो पीएम मोदी ने भी बिना किसी संकोच के उनके तीन बार पैर छुए। यह कदम एक गहरे सम्मान और संबंध को दर्शाता है, जो अक्सर राजनीति में नजर नहीं आता। यह घटना तब और दिलचस्प हो गई जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने इसे व्यापक चर्चा का विषय बना लिया।
दिल्ली : PM मोदी ने मंच पर पटपड़गंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी के तीन बार छुए पैर, वीडियो हुआ वायरल #PMModi#ViralVideo#NarendraModi#DelhiElection2025#Elections2025#BJP#RavinderSinghNegi#TheSootr@PMOIndia@BJP4India@ravinegi4bjppic.twitter.com/BoR8A8UYag
— TheSootr (@TheSootr) January 29, 2025
ये खबर भी पढ़ें...
पीएम मोदी ने बांटे 65 लाख संपत्ति कार्ड्स, स्वामित्व योजना से ग्रामीणों की जिंदगी होगी आसान
पीएम मोदी क्यों बोले- मुझसे भी गलतियां होती हैं, जानें
रविंद्र सिंह नेगी का राजनीतिक करियर
उत्तराखंड में जन्मे रविंद्र सिंह नेगी इस समय दिल्ली नगर निगम के सदस्य हैं और पटपड़गंज सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। इससे पहले उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी, हालांकि सिसोदिया बमुश्किल जीत पाए थे। इस बार मनीष सिसोदिया ने अपनी सीट बदल ली है और जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में इस सीट पर रविंद्र सिंह नेगी को मजबूत और चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है।
पीएम मोदी का दिल्ली में चुनावी आक्रामक रुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में दिल्ली की जनता के सामने भाजपा की योजनाओं और संकल्पों पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, "दिल्ली के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। भाजपा ने दिल्ली के लिए जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।" मोदी का यह आक्रामक रुख चुनावी रणनीति का हिस्सा है, जो दिल्ली में उनकी पार्टी को जीत दिलाने में अहम साबित हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें...
बीजेपी ने 40 फीसदी तो कांग्रेस ने 30 फीसदी दिए ओबीसी को टिकट
बीजेपी में आए अंतरसिंह दरबार ने कांग्रेस से राहुल गांधी की तीन सभा कराने के मांगे 52 लाख
रविंद्र नेगी और आरएसएस का जुड़ाव
रविंद्र सिंह नेगी की राजनीति में मजबूत पकड़ है, खासकर दिल्ली में जहां वे आरएसएस से करीब से जुड़े हुए हैं। वे पटपड़गंज इलाके में एक जाना-माना नाम हैं और इलाके में उनका खासा प्रभाव है। इसके अलावा वे आरएसएस विस्तारक का पद भी संभाल चुके हैं, जो उनकी राजनीति में अहम भूमिका निभाता है। उनके लिए यह चुनाव न सिर्फ निजी प्रतिष्ठा का सवाल है, बल्कि दिल्ली में बीजेपी की आने वाली सफलता में भी उनकी भूमिका अहम हो सकती है।