दिल्ली ब्लास्ट को लेकर महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान, कश्मीर की परेशानी लाल किले के सामने गूंजी

महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली ब्लास्ट पर केंद्र की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने कश्मीर में सुरक्षा का वादा किया था। उनके अनुसार, सरकारी फैसलों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
delhi-blast-mehbooba-mufti
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEW DELHI. दिल्ली ब्लास्ट को लेकर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने विवादित बयान दिया है। महबूबा ने कहा कि आपने कहा था कश्मीर में सब ठीक है। अब कश्मीर की परेशानी लाल किले पर गूंज रही है। आपने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था।

आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है। उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को लाल किले पर हुआ विस्फोट असुरक्षा की बढ़ती भावना को दिखाता है। यह विस्फोट जम्मू-कश्मीर में केंद्र की नीतियों की विफलता को भी उजागर करता है।

ये भी पढ़ें...पढ़े-लिखे आतंकी ज्यादा खतरनाक? दिल्ली ब्लास्ट में व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश

महबूबा जैसा कांग्रेस नेता का बयान 

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस घटना को कश्मीर में हो रहे अन्याय से जोड़ा। इसके बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। अब कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने आतंकी हमले को कश्मीर मुद्दा से जोड़ा है। दलवाई ने दावा किया कि लाल किले के विस्फोट कश्मीर में हो रहे अन्याय की प्रतिक्रिया हो सकते हैं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दलवाई ने हमले को बिहार चुनाव से जोड़ा। उन्होंने कहा, "चुनावों के आसपास बम धमाके क्यों होते हैं?" दलवाई ने कहा, "यह जम्मू-कश्मीर में हो रहे अन्याय की प्रतिक्रिया हो सकती है।" इसके अलावा, दलवाई ने आरएसएस पर भी सवाल उठाए।

ये भी पढ़ें...दिल्ली ब्लास्टः इस्तेमाल हुई i20 कार के मालिक आमिर राशिद अली को NIA ने किया गिरफ्तार

क्या बोलीं थीं महबूबा?

हिंदू-मुस्लिम की राजनीति से वोट तो मिल सकते हैं। लेकिन देश किस दिशा में जा रहा है? दिल्ली के लोग सोचते हैं कि विभाजन से वोट मिलेंगे। मुझे लगता है कि उन्हें दोबारा सोचना चाहिए। देश कुर्सी से कहीं बड़ा है।
मैं उन युवाओं से कहना चाहती हूं कि आप गलत कर रहे हैं। यह आपके लिए, आपके परिवार और देश के लिए खतरनाक है। आप अपने प्रियजन की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। कई निर्दोष लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है।

महबूबा और कांग्रेस पर बरसी बीजेपी

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने महबूबा मुफ्ती के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि आतंकवादी बचाओ गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। पूनावाला ने कहा कि महबूबा मुफ्ती पहले भी बुरहान वानी जैसे आतंकियों को निर्दोष बता चुकी हैं।

वहीं बीजेपी ने कांग्रेस नेता के बयान पर भी पलटवार किया। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इसे स्वार्थी और वोट बैंक राजनीति कहा। उन्होंने पी चिंदबरम के घर में बढ़ रहे आतंकवादी बयान का जिक्र किया। भंडारी ने कहा कि यह आरोप कांग्रेस सरकार के समय जैसे ही निराशाजनक हैं।

ये भी पढ़ें...दिल्ली ब्लास्ट के तार एमपी के महू से जुड़े, आतंकियों से लिंक अल फलाह यूनिवर्सिटी कट ट्रस्ट महू के सिद्दीकी का

ये भी पढ़ें...दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े अल फलाह यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के संचालक महू के जवाद सिद्दीकी के खुलासे, पीएससी इंटरव्यू दे चुका

लाल किला के पास कार में हुआ था ब्लास्ट 

10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट हुआ। पुलवामा के डॉ. उमर ने विस्फोटक समेत खुद को उड़ा लिया था। हमले में 13 लोग मारे गए और 20 घायल हुए। दिल्ली, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और यूपी पुलिस, NIA, NSG, ED इसकी जांच कर रहे हैं। अब तक इस मॉड्यूल से जुड़े 6 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है।

कांग्रेस बीजेपी महबूबा मुफ्ती कश्मीर मुद्दा शहजाद पूनावाला दिल्ली ब्लास्ट
Advertisment