दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बंपर जीत दर्ज करते हुए दो-तिहाई बहुमत हासिल किया है। आम आदमी पार्टी (AAP) को हराते हुए बीजेपी ने 27 साल बाद राजधानी में सत्ता में वापसी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इसे विकास, सुशासन और जनशक्ति की जीत करार दिया है। पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता को आभार व्यक्त करते हुए झूठ और भ्रष्टाचार के अंत की घोषणा की।
27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी
दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 में से 47 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है। दोपहर 2:45 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी ने 13 सीटें जीत ली थीं और 34 पर आगे चल रही थी। आम आदमी पार्टी (AAP) केवल 11 सीटें जीत पाई और 12 पर आगे चल रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
दिल्ली विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी के वो तीर जिसने AAP को कर दिया घायल
पीएम मोदी ने जताया जनता का आभार
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस प्रचंड जीत पर दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने X पर पोस्ट किया कि दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन। आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से आभार।"
ये खबर भी पढ़ें...
लोकसभा में पीएम मोदी का राहुल पर तंज 'कुछ लोगों को गरीबों की बातें बोरिंग लगती हैं'
लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास
पीएम मोदी ने दिल्ली के विकास और यहां के नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया। उन्होंने कहा, "हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो।" पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत की भी सराहना की।
ये खबर भी पढ़ें...
पीएम मोदी कल जाएंगे प्रयागराज, महाकुंभ में करेंगे पवित्र स्नान, जानें और कार्यक्रम
अमित शाह बोले- झूठ के शासन का अंत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह झूठ और धोखे के शासन का अंत है और दिल्ली में विकास और विश्वास के नए युग की शुरुआत है। शाह ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा, "दिल्ली की जनता ने गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटे रास्ते और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब अपने वोट से दिया है।"
ये खबर भी पढ़ें...
भोपाल में रात रुकेंगे पीएम मोदी, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 50 दिग्गज होंगे शामिल
बीजेपी सरकार करेगी दिल्ली का विकास
अमित शाह ने दिल्ली के नतीजों को भविष्य के लिए एक संदेश बताते हुए कहा कि यह चुनाव नतीजे झूठे वादे करने वालों के लिए सबक हैं। दिल्ली की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताते हुए उसे एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। अब बीजेपी सरकार ने दिल्ली को विकास के पथ पर ले जाने का भरोसा दिया है।