पीएम मोदी कल जाएंगे प्रयागराज, महाकुंभ में करेंगे पवित्र स्नान, जानें और कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ मेले में शामिल होंगे। वह संगम पर पवित्र स्नान करेंगे। यह यात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक रहेगा।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

pm-modi-prayagraj-visit-5-february- Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज शहर का दौरा करेंगे। वह महाकुंभ मेले में भाग लेते हुए संगम (confluence) पर पवित्र स्नान करेंगे। यह यात्रा हिंदू धर्म की धार्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करने के लिए है। महाकुंभ (Mahakumbh) मेला हर बार करोड़ों श्रद्धालुओं (devotees) को आकर्षित करता है।

मोदी नाव से जाएंगे संगम स्थल

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा। मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट (Prayagraj Airport) पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा डीपीएस हैलीपैड जाएंगे। इसके बाद वह अरेल घाट (Arela Ghat) के लिए रवाना होंगे, जहां से वह नाव द्वारा संगम स्थल तक जाएंगे। संगम को हिंदू धर्म में विशेष स्थान प्राप्त है। यहाँ गंगा (Ganga), यमुना (Yamuna) और अदृश्य सरस्वती (Saraswati) नदियां मिलती हैं। 

ये खबर भी पढ़ें...

पीएम मोदी का महाकुंभ दौरा हो सकता है स्थगित! प्रयागराज को लेकर नया अपडेट

पीएम मोदी ने तीन बार छुए रविंद्र सिंह के पैर, जानें कौन हैं नेगी

12.30 पहुंचेंगे प्रयागराज एयरपोर्ट

मोदी सुबह 11 बजे संगम में स्नान करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। स्नान के बाद, वह धार्मिक अनुष्ठानों (rituals) में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री स्नान के बाद अरेल घाट वापस लौटेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचकर दोपहर 12.30 बजे अपनी यात्रा समाप्त करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

पीएम मोदी के मन की बात, गणतंत्र दिवस, महाकुंभ और स्टार्टअप्स पर खास चर्चा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को दिया महाकुंभ में आने का निमंत्रण

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

प्रधानमंत्री का यह दौरा धार्मिक महत्व के साथ-साथ सरकार की श्रद्धालुओं के प्रति भागीदारी को भी दिखाता है। महाकुंभ मेला हिंदू धर्म का एक पवित्र आयोजन है। इस आयोजन के माध्यम से धार्मिक पर्यटन (religious tourism) को भी बढ़ावा मिलेगा। 

 

PM Narendra Modi पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ मेला prayagraj