/sootr/media/media_files/2025/02/04/KJJV0spCcclgFOKv6AZK.jpg)
pm-modi-lok-sabha Photograph: (thesootr)
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने "बचत भी, विकास भी" का मॉडल अपनाकर गरीबों और मध्यम वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण भी रखा।
'गरीबों को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में कहा कि उनकी सरकार ने जनता को झूठे नारे नहीं दिए, बल्कि सच्चा विकास दिया है। मोदी ने यह भी कहा कि हमारा फोकस गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने पर है। जो लोग सिर्फ फोटो सेशन के लिए गरीबों की झोपड़ियों में जाते हैं, उन्हें हमारी योजनाएं बोरिंग लगेंगी।
ये खबर भी पढ़ें...
पीएम मोदी कल जाएंगे प्रयागराज, महाकुंभ में करेंगे पवित्र स्नान, जानें और कार्यक्रम
Delhi elections : दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी: पीएम मोदी का बड़ा बयान
बचत और विकास के मॉडल पर की चर्चा
पीएम मोदी ने अपने 'बचत भी, विकास भी' मॉडल की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जनधन, आधार और मोबाइल (जैम ट्रिनिटी) के जरिए सीधे लाभार्थियों तक पैसा पहुंचाया। उन्होंने कहा, "हमने 40 लाख करोड़ रुपए सीधे जनता के खातों में जमा किए।"
मोदी ने भ्रष्टाचार पर बोला हमला
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके शासन में भ्रष्टाचार पर कड़ा नियंत्रण रखा गया। उन्होंने कहा, "पहले अखबारों में घोटालों की खबरें होती थीं। अब 10 साल से कोई बड़ा घोटाला नहीं हुआ है। हमने जो कदम उठाए, उससे जनता के लाखों करोड़ रुपए बचाए।"
"हमने आलीशान भवन बनाने के लिए पैसे नहीं खर्च किए, इसका उपयोग हमने देश बनाने के लिए किया" - संसद में बोले पीएम मोदी#PMModi#NarendraModi#PMModiInParliament#Trending#Parliament#LokSabha#TheSootr@narendramodi@PMOIndiapic.twitter.com/fbUE5qaRff
— TheSootr (@TheSootr) February 4, 2025
भारत की नींव हो रही है मजबूत
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने कहा, "हमारे सत्ता में आने से पहले इस क्षेत्र का बजट 1.80 लाख करोड़ रुपए था, जिसे हमने 11 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ाया। इसी के कारण आज भारत की नींव मजबूत हो रही है।"
ये खबर भी पढ़ें...
राहुल-प्रियंका गांधी महू से पीएम मोदी-शाह को घेरेंगे, सीएम मोहन इंदौर से देंगे जवाब
पीएम मोदी ने बांटे 65 लाख संपत्ति कार्ड्स, स्वामित्व योजना से ग्रामीणों की जिंदगी होगी आसान
LED बल्ब की कीमत 40 रुपए की
प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने इथेनॉल मिश्रण और एलईडी बल्ब जैसी योजनाओं के जरिए ऊर्जा संरक्षण में सुधार किया। उन्होंने कहा, "एलईडी बल्बों की कीमत 400 रुपये से घटाकर 40 रुपये कर दी गई। इससे देशवासियों के 20,000 करोड़ रुपये की बचत हुई।"
राहुल गांधी पर भी किया तंज
पीएम मोदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "जो लोग मनोरंजन के लिए गरीबों के बीच फोटो खिंचवाने जाते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है।" उन्होंने कहा कि गरीबों का दुख और मीडिल क्लास के सपने समझने के लिए संवेदनशीलता की जरूरत होती है।
अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने 'शीशमहल' का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कुछ लोग आलीशान घरों और स्टाइलिश बाथरूम पर फोकस करते हैं, जबकि हमारी सरकार का फोकस 'हर घर नल से जल' योजना पर है।"
लोकतंत्र में विचारों का आदान-प्रदान जरूरी
प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि उन्हें 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने का अवसर मिला है। उन्होंने देश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में विचारों का आदान-प्रदान आवश्यक है।