Delhi Election: BJP की 29 नामों की दूसरी लिस्ट जारी, 5 महिलाओं को टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इसमें कुल 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने करावल नगर से प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। जानें किसे कहां से मिला टिकट?

author-image
Vikram Jain
New Update
Delhi Elections BJP Second Candidates List

Delhi Elections 2025 Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Delhi BJP Candidates List : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 29 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में 5 महिला कैंडिडेट्स भी हैं। बीजेपी ने कपिल मिश्रा को करावल नगर सीट से टिकट दिया है। मोती नगर से हरीश रावत को प्रत्याशी बनाया है। दिल्ली के पूर्व सीएम मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोती नगर से मैदान में उतारा है। पार्टी ने दूसरे दलों से आए नेताओं पर भी भरोसा जताया है। बीजेपी ने प्रियंका गौतम को कोंडली सीट से टिकट दिया है। प्रियंका गौतम ने आम आदमी पार्टी छोड़कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई थीं।

अब तक 58 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा

बीजेपी ने इससे पहले बीजेपी ने 4 जनवरी को पहली सूची जारी करते हुए 29 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की थी। इस तरह बीजेपी ने अब तक 58 कैंडिडेट्स मैदान में उतार दिए हैं। अब केवल 12 नामों की घोषणा रह गई हैं। शनिवार देर शाम जारी दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने नरेला से राज करण खत्री को टिकट दिया है। साथ ही सूर्य प्रकाश खत्री को तिमारपुर से और गजेंद्र दराल को मुंडका से मैदान में उतारा है। बीजेपी ने किराड़ी सीट से बजरंग शुक्ला पर भरोसा जताया है।

Delhi Election : BJP की पहली लिस्ट, CM आतिशी को टक्कर देंगे बिधूड़ी

विधायक मोहन सिंह का कटा टिकट

दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काटा है। मोहन सिंह की जगह करावल नगर से फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा है।  कपिल मिश्रा पहले आम आदमी पार्टी में थे। इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हुए थे। वह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

लिस्ट में किसे कहां से मिला मौका?

बीजेपी ने सुल्तानपुर माजरा से कर्म सिंह कर्मा को टिकट दिया है। करनैल सिंह को शकूर बस्ती से कैंडिडेट बनाया है। त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता को टिकट दिया है। इसके अलावा चांदनी चौक से सतीश जैन, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, बल्लीमारान से कमल बागड़ी, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरि नगर से श्याम शर्मा, विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह, चांदनी चौक से सतीश जैन और तिलक नगर से श्वेता सैनी को टिकट दिया है।

BJP Second Candidates List news 1
BJP Candidates List Photograph: (the sootr)

 

रो पड़ीं CM आतिशी, बोलीं- मेरे पिता को गाली देकर वोट मांग रहे बिधूड़ी

BJP Second Candidates List news 1
BJP Candidates List

 उत्तम नगर से पवन शर्मा को टिकट

बता दें, प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए थे। अब शनिवार को बीजेपी ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी। बीजेपी ने उत्तम नगर से पवन शर्मा को टिकट दिया है। मटियाला से संदीप सहरावत और द्वारका से प्रद्युमन राजपूत पर भरोसा जताया है। नजफगढ़ से नीलम पहलवान, पालम से कुलदीप सोलंकी, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, राजिंदर नगर से उमंग बजाज और तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी को टिकट दिया गया है।

BJP Second Candidates List news
BJP Candidates List

 

BJP Second Candidates List news 1
BJP Candidates List

 

5% वोट वाली कांग्रेस से डरे केजरीवाल, AAP को सता रही कौन सी टेंशन

केजरीवाल का बड़ा दावा, मनीष सिसोदिया के घर होने वाली है CBI की रेड

दिल्ली न्यूज बीजेपी नेता कपिल मिश्रा दिल्ली बीजेपी BJP Candidate List दिल्ली विधानसभा चुनाव delhi election 2025 दिल्ली बीजेपी प्रत्याशी लिस्ट