सीएम रेखा गुप्ता ने बताया दिल्ली में महिलाओं के खाते में कब से आएंगे 2500 रुपए, जानें

दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी। 8 मार्च से उनके खातों में हर महीने 25 सौ रुपए ट्रांसफर होंगे। बीजेपी की सरकार बनने के बाद उन्होंने अपने इस वादे को सबसे पहले पूरा करने का निर्णय लिया है।

Advertisment
author-image
Kaushiki
New Update
CM REKHA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CM Rekha Gupta दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। रेखा गुप्ता (जिन्होंने आज दिल्ली की नई मुख्यमंत्री पद की शपथ ली) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि, दिल्ली की महिलाओं को 25 सौ रुपए की मासिक सहायता राशि देने का वादा जल्द पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि, यह योजना 8 मार्च 2025, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से लागू होगी और पहली किस्त उसी दिन दिल्ली की महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करना और दिल्ली को बेहतर बनाना बीजेपी सरकार की प्राथमिकता होगी।

ये खबर भी पढ़ें...

दिल्ली की सीएम बनने जा रहीं रेखा गुप्ता कौन हैं, जानिए इनकी इनसाइड स्टोरी

महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था कि राजधानी की महिलाओं को हर महीने 25 सौ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। अब चुनाव जीतने के बाद नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है। उनका कहना है कि दिल्ली की महिलाएं 8 मार्च 2025 से इस योजना का लाभ उठा सकेंगी।

यह राशि हर महीने सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। बीजेपी का यह फैसला महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार पारदर्शिता और डिजिटल माध्यमों के जरिए इस योजना को लागू करेगी, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

ये खबर भी पढ़ें..

एमपी के दामाद प्रवेश वर्मा समेत 6 मंत्री रेखा गुप्ता के साथ दिल्ली लेंगे में शपथ

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत

खबरों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जिससे उन्हें सरकार बनाने का मौका मिला। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कई बड़े वादे किए थे, जिनमें महिलाओं को 25 सौ रुपए प्रतिमाह देने की योजना सबसे प्रमुख थी। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने मेनिफेस्टो में 21 सौ रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था। लेकिन अब बीजेपी की सरकार बनने के बाद उन्होंने अपने इस वादे को सबसे पहले पूरा करने का निर्णय लिया है।

घोषणापत्र में किए थे बड़े वादे

बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में 10 बड़े वादे किए थे, जिनमें शामिल हैं:

  • हर महीने महिलाओं को 25 सौ रुपए की आर्थिक सहायता
  • गर्भवती महिलाओं को हजाररुपए की सहायता राशि
  • गैस सिलेंडर पर 5 सौ रुपए की सब्सिडी
  • होली और दीवाली पर एक-एक गैस सिलेंडर मुफ्त
  • अटल कैंटीन योजना, जहां 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा
  • गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट उपलब्ध कराना
  • दिल्ली में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लागू करना
  • दिल्ली के लोगों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 हजार रुपए की पेंशन योजना
  • बिजली और पानी पर विशेष सब्सिडी योजनाएं लागू करना

ये खबर भी पढ़ें..

रेखा गुप्ता ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ, एमपी के दामाद प्रवेश वर्मा बने मंत्री

पीएम मोदी का विकास मॉडल

बता दें कि, रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की नई सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी 48 विधायक दिल्ली के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। उनके मुताबिक, दिल्ली को आत्मनिर्भर और महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने की दिशा में यह योजना एक बड़ा कदम है। इस योजना के अलावा सरकार अन्य क्षेत्रों में भी विकास कार्यों को प्राथमिकता देने जा रही है।

अन्य बड़े वादें भी जल्द लागू

रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए 25 सौ रुपए की योजना के अलावा, बीजेपी सरकार जल्द ही अपने अन्य बड़े वादों को भी लागू करने जा रही है।

  • गर्भवती महिलाओं के लिए 21 हजार रुपए की सहायता योजना
  • दिल्ली में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन
  • गैस सिलेंडर पर सब्सिडी और मुफ्त सिलेंडर योजना
  • बुजुर्गों के लिए 3 हजार रुपए की मासिक पेंशन योजना
  • 5 रुपए में भोजन उपलब्ध कराने के लिए अटल कैंटीन योजना
  • रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार जनता से किए गए वादों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी और दिल्ली को विकास के नए मार्ग पर आगे बढ़ाएगी।

ये खबर भी पढ़ें..

दिल्ली में RSS कार्यालय 'केशव कुंज' का उद्घाटन, कई दिग्गज नेता मौजूद

FAQ

दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए की सहायता कब से मिलेगी?
यह योजना 8 मार्च 2025 से लागू होगी, और पहली किस्त उसी दिन खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
क्या यह सहायता राशि हर महीने दी जाएगी?
हां, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
क्या गर्भवती महिलाओं के लिए कोई विशेष योजना है?
हां, बीजेपी सरकार ने गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपए की सहायता देने का वादा किया है।
क्या आयुष्मान भारत योजना अब दिल्ली में लागू होगी?
हां, बीजेपी सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने की घोषणा की है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार क्या सुविधा देने वाली है?
सरकार वरिष्ठ नागरिकों को 3हजार रुपए की मासिक पेंशन देने की योजना पर काम कर रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पीएम मोदी बीजेपी Delhi दिल्ली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस latest news दिल्ली विधानसभा चुनाव देश दुनिया न्यूज दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता rekha gupta रेखा गुप्ता delhi new cm rekha gupta rekha gupta bjp