/sootr/media/media_files/2025/02/04/xji3LKC1XPbLGyzaRjY6.jpg)
controversial statement of Pappu Yadav Photograph: (thesootr)
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद मौत के मामले में एक बाबा के दिए बयान से विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस बयान को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि नेताओं, नागा बाबाओं और पैसे वालों को डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए, ताकि उन्हें भी मोक्ष मिल प्राप्त हो। उनके इस बयान पर सदन में हंगामा हुआ और पीठासीन सभापति ने उन्हें संयमित भाषा का उपयोग करने की नसीहत दी।
नेता और बाबा डुबकी लगाकर मर जाएं
बिहार के पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि एक बाबा ने कहा है कि कुंभ में मरे हुए लोगों को मोक्ष मिल गया। मैं चाहता हूं कि ऐसे बाबा, नागा, नेता और पैसे वाले लोग भी वहां डुबकी लगाकर मर जाएं ताकि उनका भी कल्याण हो जाए। यादव की इस टिप्पणी पर पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने तंज कसते हुए कहा कि पप्पू जी बाबाओं को आशीर्वाद दे रहे हैं।
बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में भगदड़ के बाद हुई मौतों को लेकर कहा था कि गंगा किनारे मौत होने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है। धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के बाद बहुत से लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
महाकुंभ में मौतों का आंकड़ा छिपाने का आरोप
पप्पू यादव ने महाकुंभ में भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों के आंकड़े पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि, “नेहरू जी के समय महाकुंभ में जब लोग मरे थे, तब उनकी गिनती की गई थी। लेकिन इस बार 300 से 600 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है। यह बात मैं नहीं कह रहा, वहां के स्थानीय लोग कह रहे हैं।” सदन में इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पीठासीन सभापति ने कहा कि किसी भी बात को आधार के साथ रखना चाहिए। पप्पू यादव की विवादित टिप्पणी के बाद पीठासीन सभापति ने उन्हें संयमित भाषा का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा में ऐसे विवादित बयानों से बचना चाहिए। इसके बावजूद पप्पू यादव ने कहा कि वह जनता की आवाज को सदन में उठाते रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
'मोक्ष' वाले बयान पर घिरे धीरेंद्र शास्त्री, जमकर भड़के शंकराचार्य, बोले- पहले खुद प्राप्त करें...
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर ममता कुलकर्णी का पलटवार, जानें क्या कहा
विपक्ष और सरकार के बीच जुबानी जंग
पप्पू यादव के बयान ने सदन में तीखी बहस छेड़ दी। विपक्षी दलों ने उनके बयान का समर्थन करते हुए महाकुंभ में हुई अव्यवस्था पर सरकार को घेरा, जबकि सत्तापक्ष ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बयान बताया।
नेताओं की प्रतिक्रिया...
सत्तापक्ष: भाजपा के सांसदों ने कहा कि पप्पू यादव जैसे नेताओं को धार्मिक आयोजनों पर विवादित बयान नहीं देना चाहिए।
विपक्ष: विपक्षी दलों ने सरकार पर महाकुंभ के दौरान हुई अव्यवस्थाओं और मौतों का सही आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया।
महाकुंभ भगदड़ पर सरकार की स्थिति
महाकुंभ में भगदड़ और मौतों के बाद सरकार ने दावा किया था कि सभी प्रबंधों को समय पर संभाल लिया गया था। प्रशासन ने घटना के बाद मुआवजे और सुरक्षा प्रबंधों में सुधार की घोषणा की थी। हालांकि, विपक्ष लगातार सरकार पर कुप्रबंधन और आंकड़े छिपाने का आरोप लगा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...
महाकुंभ में रील के ट्रेंड पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, दे डाली बड़ी सलाह
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आदिवासी जन जागृति सम्मेलन में किया ऐलान: बनाएंगे बागेश्वर सेना
महाकुंभ भगदड़ का मामला...
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद से सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। जहां सरकार ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया, वहीं विपक्ष ने इसे सरकारी लापरवाही करार दिया।
महाकुंभ में भगदड़ पर किसने क्या बोला...
धीरेंद्र शास्त्री बोले 'जो गंगा किनारे मरेगा वो सीधे मोक्ष पाएगा'
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महाकुंभ में भगदड़ पर बयान दिया था। इस बयान में कहा था कि कोई गंगा किनारे मरेगा तो वह उसकी मौत नहीं होगी, सीधे मोक्ष पाएगा. उनके इस बयान पर सियासी उबाल आ गया, लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. साधू संतों ने भी इस पर आपत्ति जताई है.
शंकराचार्य ने कहा था- 'उन्हें भी मोक्ष करा दो'
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धीरेंद्र शास्त्री के भगदड़ में हुई मौतों पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। शंकराचार्य ने बेहद तल्ख लहजे में कहा कि उनका भी मोक्ष करा दो। अगर वह तैयार हों तो हम धक्का मारकर उनका भी मोक्ष कराने को तैयार हैं। शंकराचार्य ने कहा था कि किसका मोक्ष हो गया, किसका नहीं यह अलग बात है।
अखिलेश यादव का आरोप
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर महाकुंभ में अव्यवस्था और मृतकों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "सरकार ने महाकुंभ में हुई मौतों का सही आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया। अव्यवस्था और कुप्रबंधन के कारण कई निर्दोषों की जान गई। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।"
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "महाकुंभ में प्रशासनिक लापरवाही से सैकड़ों लोगों की मौत हुई है। सरकार ने इन मौतों पर पर्दा डालने का प्रयास किया है, जो शर्मनाक है। हम इस पर जवाब चाहते हैं।"
सीएम योगी बोले- 'सनातन धर्म के खिलाफ साजिश है'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पप्पू यादव के बयान और विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि "सनातन धर्म और धार्मिक आयोजनों के खिलाफ साजिश की जा रही है। विपक्ष महाकुंभ को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उनकी ये साजिश कभी सफल नहीं होगी।" योगी ने महाकुंभ में अव्यवस्था के आरोपों को निराधार बताया।