अहमदाबाद प्लेन क्रैश : PAC के सामने एयर इंडिया ने कहा, ड्रीमलाइनर सबसे सुरक्षित
12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। एयर इंडिया ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर संसदीय समिति में ड्रीमलाइनर को सबसे सुरक्षित विमान बताया।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद मेघाणी नगर में गिरा। हादसे में 260 लोगों की मौत हुई, जिनमें 241 यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे।
ड्रीमलाइनर सबसे सुरक्षित विमान: एयर इंडिया
एयर इंडिया ने संसद की पब्लिक अकाउंट कमिटी (PAC) में ड्रीमलाइनर को सबसे सुरक्षित विमान बताया। एयरलाइन ने PAC को बताया कि वर्तमान में 1,000 से अधिक ड्रीमलाइनर विमान पूरी दुनिया में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा, एयरलाइन ने दुर्घटना पर गहरी चिंता जताई और आधिकारिक जांच रिपोर्ट का इंतजार किया।
PAC की बैठक में एयर इंडिया के सीईओ विल्सन कैम्पबेल ने भी भाग लिया। इस दौरान, कई सरकारी और एयरलाइन अधिकारियों ने भाग लिया और सुरक्षा प्रक्रियाओं पर चर्चा की। सांसदों ने सुरक्षा प्रक्रियाओं पर सवाल उठाए और तत्काल सुरक्षा ऑडिट की मांग की।
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) मलबे से बरामद हुए हैं। इससे जांच में तेजी आई है।
FAQ- सामान्य सवाल
एयर इंडिया ने ड्रीमलाइनर को क्यों सबसे सुरक्षित विमान बताया?
एयर इंडिया ने संसद की पब्लिक अकाउंट कमिटी में कहा कि ड्रीमलाइनर दुनिया के सबसे सुरक्षित विमानों में से एक है। इसके संचालन में कोई बड़ी तकनीकी या सुरक्षा समस्या नहीं आई है।
अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच कौन कर रहा है?
अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) कर रहा है। इस जांच में, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर से मिली जानकारी महत्वपूर्ण साबित हो रही है।