/sootr/media/media_files/2025/07/14/dubai-trip-cm-mohan-yadav-2025-07-14-16-11-49.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
सीएम मोहन यादव ने दुबई यात्रा के दौरान इंदौर के उद्यमियों से मुलाकात की। उन्होंने सस्टेनेबल सिटी के लिए 1000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में निवेश ( investment ) बढ़ाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों की योजना साझा की।
विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस और स्मार्ट सिटीज के विकास के लिए भी कई प्रस्ताव दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निवेशकों को मध्यप्रदेश के उद्योग, संस्कृति और विकास के अवसरों की जानकारी दी।
इंदौर के प्रवासियों को किया आश्वस्त
दुबई में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी यात्रा के दूसरे दिन इंदौर से जुड़े उद्यमियों से मुलाकात की और सस्टेनेबल सिटी के लिए 1000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान इंदौर इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क (Indore International Business Network-IIBN) के कार्यक्रम में 25 से अधिक कंपनियों के सीईओ मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिए शानदार अवसर हैं, और राज्य सरकार निवेशकों को मार्गदर्शन और समर्थन देने के लिए तैयार है। उन्होंने यूएई (UAE) में रह रहे इंदौरी प्रवासियों को आश्वस्त किया कि यदि उनके बच्चे विदेश में हैं, तो राज्य सरकार उनका परिवार समझती है और उनकी देखभाल के लिए विशेष कार्यक्रम चला रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
सीएम मोहन यादव के विदेश दौरे का दूसरा दिन, दुबई में आज इन निवेशकों से मिलेंगे
शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम से मिले
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी दुबई यात्रा के दौरान एमिरेट्स एयरलाइंस और दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के चेयरमैन शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम से एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक ने मध्यप्रदेश और यूएई के बीच उड्डयन संबंधों को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाए हैं।
|
लॉजिस्टिक्स हब बनाने की दिशा में कदम
बैठक के दौरान इनबाउंड टूरिज्म को बढ़ावा देने और एमिरेट्स एविएशन अकादमी के कैंपस की स्थापना की संभावना पर भी गंभीर चर्चा की गई। यह कदम मध्यप्रदेश को भारत का प्रमुख एविएशन और लॉजिस्टिक्स हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो राज्य के आर्थिक और औद्योगिक विकास को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
दुबई से स्पेन तक सीएम मोहन यादव का मिशन इन्वेस्टमेंट, 6 दिन चलेगा विदेश दौरा
उद्योग प्रतिनिधियों से निवेश पर बातचीत
मुख्यमंत्री ने दुबई में उद्योग प्रतिनिधियों से मुलाकात की और फार्मा (Pharma), ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen), टेक्सटाइल (Textile) और नवाचार (Innovation) जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों को सोशल मीडिया पर चुप रहने का आदेश
ग्रीन एनर्जी में निवेश को लेकर चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीएम मित्र पार्क (PM Mitra Park), लॉजिस्टिक्स हब (Logistics Hub) और ग्रीन एनर्जी जोन (Green Energy Zone) जैसे क्षेत्रों में निवेश संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान, एक जिला-एक उत्पाद (One District One Product) योजना की जानकारी दी गई।
सस्टेनेबल सिटी के लिए प्रस्ताव
दुबई में सीए प्रवीण मेहता (CA Praveen Mehta) ने सस्टेनेबल सिटी (Sustainable City) के लिए लगभग1000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया। इस सिटी का मुख्य उद्देश्य शून्य कार्बन उत्सर्जन और पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री ने इस निवेश प्रस्ताव की सराहना की और इसे राज्य के विकास में योगदान देने वाला बताया।
ये खबर भी पढ़ें...
सीएम मोहन यादव ने खुलवाया SEIAA चेयरमैन शिवनारायण सिंह चौहान के ऑफिस का ताला
विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस का प्रस्ताव
फ्यूचर वाइज एजुकेशन (Future Wise Education) की सीईओ अंजू भाटिया (Anju Bhatia) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस की स्थापना का प्रस्ताव दिया। इस पहल से राज्य के विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय डिग्री अपने ही राज्य में प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
अरब संसद के अध्यक्ष से मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि से मुलाकात की और मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली एनर्जी समिट में उन्हें आमंत्रित किया।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩