सीएम मोहन यादव ने खुलवाया SEIAA चेयरमैन शिवनारायण सिंह चौहान के ऑफिस का ताला

SEIAA चेयरमैन शिवनारायण सिंह चौहान के ऑफिस में ताला जड़ने के मामले में सीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाई। सीएम के निर्देश के बाद तत्काल ताला खोल दिया गया।

author-image
Rohit Sahu
New Update
Cm mohan seiaa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

SEIAA में के चेयरमैन शिवनारायण सिंह चौहान सोमवार 14 जुलाई को जब अपने ऑफिस पहुंचे तो वहां ताला जड़ा हुआ था। द सूत्र की खबर सामने आने के बाद मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा। सीएम ने तत्काल इस पर अधिकारियों को फटकार लगाई और SEIAA के चेयरमैन ऑफिस का ताला खुलवाया। यह पूरा मामला SEIAA के पास आईं 400 से ज्यादा प्रोजेक्ट की फाइलों को नियम विरुद्ध अनुमतियां जारी करने का है। 

SEIAA चेयरमैन जब ऑफिस पहुंचे तो ताला जड़ा मिला

SEIAA के चेयरमैन शिवनारायण सिंह चौहान ने Thesootr को बताया कि आज जब वे ऑफिस पहुंचे तो अपने ऑफिस में ताला डला देख प्यून से कारण पूछा। जिस पर प्यून ने बताया कि अफसर के कहने पर ऐसा किया है। इसके बाद चौहान ने इसकी शिकायत मुख्य सचिव अनुराग जैन से की। 

मैं तो छुट्टी पर हूं- कोठारी

ताला जड़ने के बाद पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव  नवनीत मोहन कोठारी से बात की गई। तब उन्होंने कहा कि SEIAA ऑफिस में ताला जड़ने के मामले में चेयरमैन शिवनारायण सिंह चौहान क्या कहते हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं फिलहाल दो दिन की छुट्टी पर हूं। वापस आने पर ही इस बारे में कुछ कह सकूंगा।

IAS अफसरों के खिलाफ FIR की अनुशंसा 

मध्य प्रदेश के एक बड़े घोटाले में पर्यावरण विभाग के अधिकारियों पर खनिज माफिया के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पर्यावरण विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव नवनीत मोहन कोठारी और SEIAA की सदस्य सचिव उमा माहेश्वरी के खिलाफ FIR दर्ज करने की अनुशंसा की गई है। आइए इस मामले का पूरा बैकग्राउंटर समझते हैं….

क्या है सिया का पूरा मामला?

मध्य प्रदेश में पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस नवनीत मोहन कोठारी और सिया की सदस्य सचिव आईएएस उमा माहेश्वरी पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने पर्यावरणीय अनुमति जारी करने में गड़बड़ी की और खनिज माफियाओं से मिलकर पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन किया। उस समय 237 पर्यावरणीय अनुमति जारी की गई थीं, जिनमें से कई अनुमतियां नियमों के खिलाफ थीं।

चेयरमैन ने भेजा था CS को पत्र

SEIAA (राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण) के चेयरमैन शिवनारायण सिंह चौहान ने मुख्य सचिव अनुराग जैन को 9 जुलाई को एक पत्र भेजा था। इसमें अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी। पत्र में आरोप लगाया गया था कि प्रमुख सचिव और सदस्य सचिव ने जानबूझकर पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन किया और माफियाओं से मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचा। पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की अनुशंसा की गई है।

खनिज के नाम और मात्रा भी बदल दिए गए थे

पत्र के एक बिंदु में यह भी उल्लेख था कि अध्यक्ष द्वारा बैठक का दिनांक एवं समय निर्धारित करने के बावजूद गंभीर लापरवाहियां बरती गईं- जैसे बैठक की सूचना जारी न करना, एजेंडा का अनुमोदन न लेना, भारत सरकार के निर्देशों का उल्लंघन, SEIAA की बैठकों के निर्णयों को बदल देना, आवेदक का नाम-पता और खनिज की मात्रा बदल देना आदि। कई मामलों में बिना बैठक किए और बिना उचित जांच के डीम्ड अनुमति (स्वीकृति) जारी कर दी गई थी।

मुख्यमंत्री को भी लिखा गया था पत्र

SEIAA के चेयरमैन ने मुख्यमंत्री से भी अपील की थी कि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पर्यावरणीय अनुमति देने की प्रक्रिया में हेरफेर के खिलाफ FIR दर्ज की जाए। देखें वह पत्र, जो सीएम और सीएस को लिखा गया है... 

SEIAA से जुड़े विवाद की ये खबर भी पढ़ें...

SEIAA के चेयरमैन शिवनारायण सिंह चौहान के ऑफिस में जड़ा ताला

SEIAA : प्रमुख सचिव नवनीत मोहन कोठारी और सदस्य सचिव उमा माहेश्वरी के खिलाफ FIR की अनुशंसा

SEIAA में पर्यावरण मंजूरी का भ्रष्टाचार: बिना बैठक के ही 450 प्रोजेक्ट को दी सीधे मंजूरी

एमपी में सामने आया एनवायरनमेंट क्लीयरेंस घोटाला, SEIAA की बैठक के बिना ही 450 प्रोजेक्ट को मिली मंज़ूरी

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

SEIAA विवाद एमपी | रिटायर्ड IAS शिव नारायण सिंह चौहान | डॉ. नवनीत मोहन कोठारी | MP News | सीएम मोहन यादव | enviromental | environment clearance

MP News सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश environment clearance enviromental डॉ. नवनीत मोहन कोठारी रिटायर्ड IAS शिव नारायण सिंह चौहान SEIAA पर्यावरण विभाग SEIAA विवाद एमपी