चुनाव आयोग ने बिश्नोई समुदाय की मानी बात, हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को वोटिंग, नतीजे 8 को

देश-दुनिया। इलेक्शन कमीशन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया है। अब हरियाणा में 1 अक्टूबर नहीं बल्कि, 5 अक्बूटर को मतदान किया जाएगा। इसके साथ ही हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की मतगणना की तारीख भी बदली गई है...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हरियाणा में 1 अक्टूबर नहीं बल्कि, 5 अक्बूटर को मतदान होगा। वहीं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद मतगणना की तारीख में भी बदलाव किया गया है, दोनों राज्यों में अब 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी। चुनाव आयोग बयान जारी करते हुए कहा है कि हरियाणा में आने वाले त्योहार को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। दरअसल, बिश्नोई समाज के लोगों का मतदान का अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए निर्णय लिया है। बिश्नोई समाज अपने गुरु जम्बेश्वर की याद में आसोज अमावस्या का उत्सव मना रहे हैं।

बिश्नोई समुदाय के लोग राजस्थान जाते हैं त्योहार मनाने

दरअसल, आयोग को हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख बदलने के लिए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के बीकानेर, राजस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष से एक ज्ञापन मिला था। इसमें उन्होंने लिखा था कि पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के बिश्नोई समुदाय के परिवार गुरु जम्भेश्वर की याद में वार्षिक उत्सव मनाने के लिए बीकानेर आते हैं। यह उत्सव 'आसोज' महीने की 'अमावस' पर राजस्थान में अपने पैतृक गांव में मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 2 अक्टूबर को है और इस दिन सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में रहने वाले हजारों बिश्नोई परिवार राजस्थान आएंगे। इस कारण वे अपना मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

हरियाणा में बदलेगी चुनाव की तारीख, भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल ने पत्र भेजकर किया चुनाव आयोग से आग्रह

बीजेपी और आईएनएलडी ने भी की थी मांग

बीजेपी और इंडियन नेशनल लोक दल ( आईएनएलडी ) ने भी चुनाव आयोग से हरियाणा चुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी। दोनों दलों ने चुनाव आयोग से लिखित में निवेदन किया था। इन्होंने लिखा कि चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाया जाए क्योंकि यह तारीख सार्वजनिक छुट्टियों और धार्मिक त्योहारों से मेल खा रही है। 29 और 30 सितंबर को शनिवार-रविवार की छुट्टियां हैं और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती होने से फिर अवकाश रहेगा। ऐसे में लोगों के छुट्टियों में घूमने बाहर जाने के कारण मतदान प्रतिशत कम हो सकता है। जबकि कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने तारीख बदलने का विरोध किया था।

ये खबर भी पढ़ें...

 फैक्ट चेक : हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट आई सामने, जानें वायरल सूची का सच

एक चरण में होगा हरियाणा में मतदान

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान किया जाएगा। चुनाव आयोग ने पहले 1 अक्टूबर को मतदान कराने की घोषणा की थी, नतीजे 4 अक्टूबर को आने वाले थे। वहीं, जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया गया था। यहां भी नतीजे 4 अक्टूबर को ही आने थे. लेकिन अब आयोग ने दोनों राज्यों में नतीजों की तारीखों में बदलाव कर दिया है।

Voting 5 October Bishnoi Community Haryana Assembly Voting Election Commission Election News