New Update
/sootr/media/media_files/n0jZa6hYBxPanYrGq9th.jpg)
सोने के दाम में इजाफा
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोने के दाम में इजाफा
BHOPAL. सोना ( Gold ) मानो बुलेट ट्रेन पर सवार हो चुका है। बीते कुछ महीनों से सोने की कीमत में जारी तेजी थमने का नाम ही नहीं ले रही। 6 महीनों में सोना 11 हजार 000 रुपए महंगा हो चुका है। सोने के दाम में जारी तेजी सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है। फाइनेंशियल ईयर ( financial year ) के पहले दिन 1 अप्रैल को सोने ने नया रिकॉर्ड ( gold sets new record ) बना लिया। सोने की कीमत पहले ही दिन 1700 रुपये के करीब चढ गई। सोमवार यानी 1 अप्रैल को सोने का भाव ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया, वहीं चांदी की कीमत 72 हजार के पार हो गया।
ये खबर भी पढ़िए...बढ़ते कर्ज के बीच मध्य प्रदेश सरकार को मिली बड़ी राहत, रिकार्डतोड़ हुआ GST कलेक्शन
सोना आज यानी 1 अप्रैल को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन ( IBJA ) के मुताबिक एक ही दिन में सोने की कीमत 1712 रुपए की बढ़त आई। इसके साथ ही गोल्ड ऑल टाइम हाई 68 हजार 9 सौ 64 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बीते तीन महीनों में सोना 5 हजार 6 सौ 62 रुपए की बढ़त और 6 महीनों में 11 हजार 000 रुपए महंगा हो चुका है। अगर चांदी की कीमत की बात करें तो 24 घंटे में ये 1273 रुपए चढ़कर 75400 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 72 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
चांदी में भी आज तेजी देखने को मिली है। ये 1,273 रुपए महंगी होकर 75,400 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 74,127 रुपए पर थी। चांदी ने बीते साल, यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था, आने वाले दिनों में चांदी भी 75 हजार प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।
सोने की कीमत चढ़ने के पीछे कई कारण हैं। दुनियाभर के देशों में मंदी की आशंका ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में इन्वेस्ट कर रहे हैं। मांग बढ़ने से सोने की कीमत में तेजी आ रही है। वहीं वेडिंग फेस्टिव के चलते डिमांड बढ़ी है। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी ने सोने को बल दिया है। इसके अलावा दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे हैं, जिसके चलते सोने की कीमत बढ़ रही है। सोने की कीमत में बीते कुछ महीनों से तेजी बरकरार है। मार्च 2024 में सोना 4000 रुपये तक चढ़ गया।
सोने की शुद्धता -10 ग्राम सोने की कीमत ( रुपए में)
24 कैरेट गोल्ड -68964
23 कैरेट गोल्ड -68688
22 कैरेट गोल्ड -63171
18 कैरेट गोल्ड -51723
14 कैरेट गोल्ड -40344