gold price : सोने के रेट 86 हजार पार, जानिए आज के लेटेस्ट रेट, इन कारणों से बढ़ी कीमत

सोने की कीमत 14 फरवरी को 86 हजार 089 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद यह 85 हजार 998 रुपए पर बंद हुई। वहीं, चांदी की कीमत 2 हजार 404 रुपए बढ़कर 97 हजार 953 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

gold-silver-price-rise Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गोल्ड और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। 14 फरवरी को सोना अपने नए रिकॉर्ड स्तर 86 हजार 089 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, लेकिन बाद में 91 रुपए की गिरावट के साथ 85 हजार 998 रुपए पर बंद हुआ। दूसरी ओर, चांदी 2 हजार 404 रुपए की बढ़त के साथ 97 हजार 953 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। निवेशकों और आम लोगों के लिए यह जानना जरूरी है कि सोने-चांदी की कीमतों में यह उछाल क्यों आ रहा है और 2024 में यह कितना और बढ़ सकता है?  

सोना 86,089 रुपए के नए ऑल टाइम हाई पर

14 फरवरी को सोने ने 86,089 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद यह 85,998 रुपये पर बंद हुआ। यह बढ़ोतरी 24 कैरेट गोल्ड के दामों में देखी गई। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 78,774 रुपये, और 18 कैरेट गोल्ड 64,499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।  

चांदी एक किलो के रेट पहुंचे 97 हजार 953 रुपए  

चांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई और यह ₹2,404 बढ़कर 97,953 रुपये प्रति किलो हो गई। यह 23 अक्टूबर 2024 के ऑल टाइम हाई 99,151 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच रही है।  

ये खबर भी पढ़ें...

Gold price : 85 हजार पहुंचा सोने का दाम, चांदी में गिरावट, जानें कहां है सबसे सस्ता GOLD

1 जनवरी से सोने-चांदी के रेट में लगातार बढ़ोतरी

2024 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमत में 9 हजार 836 रुपए और चांदी की कीमत में 11 हजार 936 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। 1 जनवरी को सोना 76 हजार 162 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब 85 हजार 998 रुपए हो गया है। वहीं, चांदी की कीमत 86 हजार 017 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 97 हजार 953 रुपए हो गई है।  

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमतें

शहर 22 कैरेट (₹/10 ग्राम) 24 कैरेट (₹/10 ग्राम)
दिल्ली 80,050 87,310
मुंबई 79,900 87,160
कोलकाता 79,900 87,160
चेन्नई 79,900 87,160
भोपाल 79,950 87,210

ये खबर भी पढ़ें...

Gold Price Hike: अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई सोने की कीमत, जानिए आपके शहर में क्या है दाम?

सोने के रेट में बढ़ोतरी के 4 बड़े कारण...  

  1. जियो पॉलिटिकल तनाव: अमेरिका में ट्रम्प की संभावित वापसी और वैश्विक अनिश्चितताओं ने सोने की मांग बढ़ा दी है।  
  2. डॉलर की मजबूती: रुपए के मुकाबले डॉलर मजबूत होने से सोने की कीमतों पर असर पड़ा है।  
  3. महंगाई: बढ़ती महंगाई के चलते लोग गोल्ड को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं।  
  4. शेयर बाजार में अस्थिरता: निवेशक शेयर बाजार की अस्थिरता से बचने के लिए सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं।  

निवेशकों की पौ बारह : 2024 में गोल्ड ने दिया 20% रिटर्न

बीते साल सोने की कीमत 20.22% और चांदी की कीमत 17.19% बढ़ी। 1 जनवरी 2024 को सोना 63,352 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो साल के अंत तक 76,162 रुपये तक पहुंच गया।  

ये खबरें भी पढ़ें...

Gold Price : सोना खरीदने में छूटेगा पसीना, जानें 10 ग्राम सोने की कीमत

Gold Price: छठी शताब्दी में नमक और सोने की कीमत बराबर थी,आज 64 हजार पार

2025 में सोना जा सकता है 90 हजार रुपए पार

विशेषज्ञों के अनुसार, अगर वैश्विक तनाव और महंगाई जारी रहती है, तो इस साल सोना 90 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।  

डॉलर देश दुनिया न्यूज Gold -silver price आज का सोने का भाव शेयर बाजार