'Golden visa' स्कीम, जानें किस देश में कितने रुपए में मिलती है नागरिकता

दुनियाभर में कई देश 'गोल्डन वीजा' स्कीम चला रहे हैं, इसमें बड़ी राशि का निवेश करने पर विदेशी नागरिकों को वहां रहने, काम करने और नागरिकता प्राप्त करने का मौका मिलता है। ब्रिटेन, स्पेन, ग्रीस, तुर्की और कनाडा जैसे देशों में यह स्कीम आम है। 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

golden-visa-schemes-and-citizenship Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

यदि आप सोच रहे हैं कि क्या आप पैसे देकर किसी अन्य देश के नागरिक बन सकते हैं, तो 'गोल्डन वीजा' ( Golden visa ) या 'गोल्डन पासपोर्ट' योजनाएं इसी उद्देश्य के लिए बनाई गई हैं। इस योजना में अमीर विदेशी नागरिकों को एक बड़ी राशि का निवेश करने पर दूसरे देशों में स्थायी नागरिकता मिलती है। 

हालांकि, 'गोल्डन वीजा' या 'गोल्डन पासपोर्ट' योजनाएं योजनाओं की आलोचनाएं भी हैं, क्योंकि यह भ्रष्टाचार और अपराधियों को संरक्षण देती हैं। आइए, जानें उन देशों के बारे में जहां आप पैसे देकर नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं और इस योजना की आलोचना क्यों हो रही है।

गोल्डन वीजा और गोल्डन पासपोर्ट की योजना

'गोल्डन वीजा' ( Golden visa ) योजना, जो अमीर विदेशियों को बड़ी राशि के निवेश के बदले नागरिकता देती है, इन दिनों दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हो रही है। इस स्कीम के तहत, निवेशक न केवल नागरिकता प्राप्त करते हैं बल्कि उन्हें वहां काम करने, मतदान करने, और अन्य नागरिकों को मिलने वाले सभी अधिकार भी मिल जाते हैं। यूके की सलाहकार फर्म हेनली एंड पार्टनर्स के मुताबिक, 100 से अधिक देश इस योजना को लागू करते हैं, जिनमें ब्रिटेन, स्पेन, ग्रीस, माल्टा, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और इटली जैसे देशों का नाम शामिल है।

ये खबरें भी पढ़ें...

छोटा इन्वेस्ट आपको बना सकता है लखपति, जानें SIP में निवेश का स्टेप बाय स्टेप तरीका

लोकायुक्त का एक्शन, सामाजिक न्याय विभाग का क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस

नागरिकता पाने के लिए खर्च की राशि

हेनली एंड पार्टनर्स के अनुसार, नाउरू जैसे देशों में नागरिकता प्राप्त करने के लिए सबसे कम राशि खर्च होती है, जो करीब एक करोड़ 13 लाख रुपये के आसपास होती है। वहीं, डॉमिनिका और एंटीगुआ-बारबूडा की नागरिकता पाने के लिए 1.5 से 2 करोड़ रुपए खर्च करने होते हैं। तुर्की में नागरिकता प्राप्त करने के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये की राशि चुकानी होती है।

गोल्डन वीजा से नागरिकता देने वाले देशों की सूची और खर्च

कुछ देश ऐसे हैं जहां गोल्डन वीजा स्कीम में निवेश करने पर आपको वहां की नागरिकता प्राप्त हो सकती है। यहां उन देशों की सूची दी गई है जहां आप गोल्डन वीजा स्कीम के माध्यम से नागरिकता ले सकते हैं। देखिए नागरिकता पाने के लिए आपको कितनी राशि निवेश करनी होगी-

देश का नाम नागरिकता प्राप्त करने के लिए निवेश राशि
पुर्तगाल 5 लाख यूरो ( करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए )
ग्रीस 2.5 लाख यूरो ( करीब 2 करोड़ 28 लाख रुपए )
ग्रेनाडा 2.35 लाख यूरो ( करीब 2 करोड़ 14 लाख रुपए )
तुर्की 4 लाख डॉलर ( करीब 3.50 करोड़ रुपए )
कनाडा 2.60 लाख डॉलर ( करीब 2 करोड़ 26 लाख रुपए )
स्पेन 5 लाख डॉलर ( करीब 3.75 करोड़ रुपए )
माल्टा 9.5 लाख यूरो ( करीब 8 करोड़ रुपए )
अमेरिका 5 लाख डॉलर ( करीब 3.75 करोड़ रुपए ) (EB-5 प्रोग्राम )
साइप्रस 2 लाख यूरो ( करीब 1.80 करोड़ रुपए )
नाउरू 1.13 करोड़ रुपए ( करीब 1 करोड़ 13 लाख रुपए)
डॉमिनिका 1.5 से 2 करोड़ रुपए ( पौने 2 करोड़ से 2 करोड़ रुपए) 
एंटीगुआ-बारबूडा 1.5 से 2 करोड़ रुपए ( पौने 2 करोड़ से 2 करोड़ रुपए )
सेशेल्स 2 लाख डॉलर ( करीब 1.5 करोड़ रुपए )

ये खबरें भी पढ़ें...

आप भी घंटों तक सुनते हैं ईयरफोन ? ये खबर है आपके लिए, सरकार ने जारी की चेतावनी

चार दिन में 150% का तगड़ा रिटर्न! पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी ने मचाया तहलका

सजा से बचने का रास्ता है गोल्डन वीजा

इस प्रकार की योजनाओं पर कई देशों और वैश्विक संगठन आलोचना भी करते रहे हैं। ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलेपमेंट ने 2023 में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ये योजनाएं भ्रष्ट अधिकारियों और अपराधियों के लिए सजा से बचने का रास्ता बन सकती हैं। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने चेतावनी दी है कि यूरोपीय संघ के गोल्डन वीजा कार्यक्रम का उद्देश्य असल में विदेशी निवेश नहीं, बल्कि भ्रष्ट व्यक्तियों के हितों को बढ़ावा देना है।

स्पेन ने 2013 में शुरू की गई 'गोल्डन वीजा' स्कीम को 2023 में समाप्त करने की घोषणा की, क्योंकि इसका उद्देश्य अधिक निवेश लाना नहीं, बल्कि संपत्ति बाजार को सामान्य करना था। ब्रिटेन और यूरोपीय संघ की कई इकाइयां इस तरह की योजनाओं को लेकर चिंता व्यक्त कर चुकी हैं, क्योंकि इनसे भ्रष्टाचार और अपराध का जोखिम बढ़ सकता है।

FAQ खबर से संबंधित प्रश्न

गोल्डन वीज़ा योजना क्या है?
गोल्डन वीज़ा योजना एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसमें विदेशी नागरिक एक निश्चित राशि का निवेश करके दूसरे देशों में नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं।
कौन से देश गोल्डन वीज़ा योजना प्रदान करते हैं?
ब्रिटेन, स्पेन, ग्रीस, कनाडा, तुर्की, और माल्टा जैसे देशों में गोल्डन वीज़ा योजना उपलब्ध है।
क्या गोल्डन वीज़ा योजना के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं?
हां, गोल्डन वीज़ा के लिए नागरिकता प्राप्त करने में बड़ी राशि का निवेश करना पड़ता है, जैसे पुर्तगाल में 5 लाख यूरो और तुर्की में 4 लाख डॉलर।
क्या स्पेन और ब्रिटेन गोल्डन वीज़ा स्कीम को खत्म कर रहे हैं?
हां, स्पेन ने अपनी गोल्डन वीज़ा योजना को 2023 में खत्म करने का निर्णय लिया है, जबकि ब्रिटेन में भी इस योजना पर सवाल उठाए गए हैं।

 

अमेरिका देश दुनिया न्यूज नागरिकता Golden Visa Citizenship गोल्डन वीजा