सिर्फ 15 मिनट में हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे अयोध्या दर्शन, जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, जानिए आपको कितने पैसे देने होंगे ?

author-image
Rahul Garhwal
New Update
सिर्फ 15 मिनट में हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे अयोध्या दर्शन, जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, जानिए आपको कितने पैसे देने होंगे ?

AYODHYA. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। श्रद्धालु सिर्फ 15 मिनट में हेलीकॉप्टर से अयोध्या दर्शन कर सकेंगे। इसका शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।

पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव ने दी जानकारी

पत्रिका ने उत्तर प्रदेश पर्यटन के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम से बात की। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 6 जिलों से शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता ऑपरेटर का चयन किया गया है। ये ऑपरेशनल मॉडल पर हेली सर्विसेस प्रदान करेगा।

अयोध्या दर्शन के लिए कितना लगेगा किराया ?

हेलीकॉप्टर से अयोध्या दर्शन सिर्फ 3 हजार 539 रुपए में हो जाएंगे। अलग-अलग कैटेगरी के लिए किराया निर्धारित है। प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि रामभक्त सरयू तट पर टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपेड से उड़ान भरेंगे। श्रद्धालुओं को राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट समेत फेमस दर्शनीय स्थलों की हवाई सैर कराई जाएगी। 15 मिनट के हवाई सफर होगा। एक बार में 5 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा भक्त गोरखपुर से अयोध्या धाम के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे। ये दूरी 126 किलोमीटर की होगी, जिसे 40 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए 11 हजार 327 रुपए किराया लगेगा।

पहले चरण में 6 धार्मिक स्थलों से शुरू हो रही हवाई सेवा

  • पहले चरण में राजधानी लखनऊ समेत 6 धार्मिक स्थलों से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत हो रही है। आगे डिमांड के हिसाब से विस्तार होगा। श्रद्धालु वाराणसी के नमो घाट से हेलीकॉप्टर की सुविधा ले सकेंगे। 160 किलोमीटर का सफर 55 मिनट में पूरा होगा। इसका किराया 14 हजार 159 रुपए होगा।
  • लखनऊ के रमाबाई से श्रद्धालु हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ ले सकेंगे। ये दूरी 132 किलोमीटर है, जो 45 मिनट में पूरी होगी। इसके लिए भक्तों को 14 हजार 159 रुपए चुकाने होंगे।
  • प्रयागराज में टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हेलीपैड से हेलीकॉप्टर की सुविधा मिलेगी। 157 किलोमीटर की दूरी 50 मिनट में पूरी होगी। श्रद्धालुओं को 14 हजार 159 रुपए देने होंगे।
  • मथुरा के बरसाना में गोवर्धन परिक्रमा के पास बने हेलीपेड और आगरा में आगरा एक्सप्रेस वे के पास बने हेलीपेड से हवाई सेवा मिलेगी। 456 किलोमीटर और 440 किलोमीटर की दूरी 135 मिनट में पूरी होगी। श्रद्धालुओं को 35 हजार 399 रुपए चुकाने होंगे।

पहले से करानी होगी बुकिंग

हवाई सेवा का वन-वे किराया है। लौटने के लिए इतना ही किराया फिर देना होगा। फिलहाल हवाई सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी। जल्द ही दूसरे जिलों में शुरू करने पर विचार होगा। हवाई सेवा के लिए पहले से बुकिंग करानी होगी।

राम मंदिर RAM MANDIR Ram Mandir Ayodhya राम मंदिर अयोध्या अयोध्या दर्शन Ayodhya Darshan Ayodhya Darshan Air Service अयोध्या दर्शन हवाई सेवा