T20 World Cup 2024 में सबसे अधिक रन व विकेट लेने वाले खिलाड़ी

रहमानुल्लाह गुरबाज T20 विश्व कप 2024 में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं फजलहक फारूकी औरअर्शदीप सिंह संयुक्त रूप से शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
ICC T20 World Cup के रन बांकुरे
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ICC T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजित वेस्टइंडीज और यूएसए में किया गया था। जहां T20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण 1 जून को शुरू हुआ और इसका फाइनल मुकाबला भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया।

इस मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत टी20 क्रिकेट का चैंपियन बन गया है। भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

ये खबर भी पढ़िए...IND vs SA T20 Final : भारत ने 7 रन से जीता टी 20 वर्ल्ड कप, हार के मुंह से छीनकर लाए जीत

T20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट कोहली के नाम एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। भारत के विराट कोहली दो अलग-अलग T20 वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में शीर्ष पर रहने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे हैं।

कोहली ने बांग्लादेश में 2014 वर्ल्ड कप में 319 रन बनाए थे और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 2022 संस्करण में उनके बल्ले से 296 रन निकले। 2014 में उनके द्वारा 106.33 की औसत से 319 रन बनाए गए।

वहीं श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने 2009 में 317 रन, श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 2010 में 302 रन, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने 2012 में 249 रन, बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने  2016 में 273 रन, पाकिस्तान के बाबर आजम ने 2021 में 303 रन बनाने वाले अन्य पांच बल्लेबाज हैं जो T20 वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में शीर्ष पर रहे हैं।ॉ

ये खबर भी पढ़िए...सूर्या के कैच से द्रविड़ के सेलिब्रेशन तक, ये रहे विश्व कप फाइनल के खास मोमेंट्स

T20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

T20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे अधिक 281 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

रैंक बल्लेबाज मैच रन औसत
1 रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान) 8 281 35.12
2 रोहित शर्मा (भारत) 8 257 36.71
3 ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) 7 255 42.50
4 क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) 9 243 27.00
5 इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) 8 231 28.87
6 निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) 7 228 38.00
7 एंड्रीस गौस (यूएसए) 6 219 43.80
8 जोस बटलर (इंग्लैंड) 8 214 42.80
9 सूर्यकुमार यादव 8 199 28.42
10 हेनरिक क्लासेन (इंग्लैंड) 9 190 31.66

ये खबर भी पढ़िए...IND vs SA T20 Final : 11 सालों का सूखा खत्म करेंगे रोहित या अफ्रीका बनाएगी इतिहास

T20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 43 पारियों में सबसे अधिक 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी और भारत के अर्शदीप सिंह T20 वर्ल्ड कप 2024 में 17 विकेट के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

रैंक गेंदबाज मैच विकेट औसत
1 फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान) 8 17 9.41
2 अर्शदीप सिंह (भारत) 8 17 12.64
3 जसप्रीत बुमराह (भारत) 8 15 8.26
4 एनरिक नार्खिया (दक्षिण अफ्रीका) 9 15 13.40
5 राशिद खान (अफगानिस्तान) 8 14 12.78
6 रिशाद हुसैन (बांग्लादेश) 7 14 13.85
7 नवीन-उल-हक (अफगानिस्तान) 8 13 12.30
8 अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज) 7 13 13.61
9 एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया) 7 13 14.38
10 कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) 9 13 15.00

ये खबर भी पढ़िए...Indian Army : दो क्लासमेट संभालेंगे थल और नौसेना की कमान, मध्य प्रदेश से खास कनेक्शन

टी20 वर्ल्ड कप विजेताओं की लिस्ट-

भारत साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का पहला चैंपियन बना था, इस मैच का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था।

र्ष
विजेता
उपविजेता
मेजबान
प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट 
सर्वाधिक रन  
सर्वाधिक विकेट
2024
भारत
 दक्षिण अफ्रीका
वेस्टइंडीज़ और यूएसए
 जसप्रीत बुमराह
रहमानुल्लाह गुरबाज़
अर्शदीप सिंह और  फजलहक फारूकी
2022
इंग्लैंड
पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया
सैम करन
विराट कोहली
वानिंदु हसरंगा
2021
ऑस्ट्रेलिया
न्यूज़ीलैंड
यूएई और ओमान
मिचेल मार्श
बाबर आजम
एडम ज़ाम्पा
2016
वेस्ट इंडीज
इंग्लैंड
भारत
विराट कोहली
तमीम इकबाल
मुस्तफिजुर रहमान
2014
श्रीलंका
भारत
बांग्लादेश
विराट कोहली
विराट कोहली
अजंथा मेंडिस
2012
वेस्ट इंडीज
श्रीलंका
श्रीलंका
शेन वॉटसन
शेन वॉटसन
अजंथा मेंडिस
2010
इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया
वेस्टइंडीज
केविन पीटरसन
महेला जयवर्धने
डिर्क नैनेस
2009
पाकिस्तान
श्रीलंका
इंग्लैंड
तिलकरत्ने दिलशान
तिलकरत्ने दिलशान
उमर गुल
2007
भारत
पाकिस्तान
दक्षिण अफ्रीका
शाहिद अफरीदी
मैथ्यू हेडन
उमर गुल

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

T20 World Cup 2024 ICC T20 World Cup