पांच शहरों में आयकर विभाग की छापेमारी, 200 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा
आयकर विभाग ने भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur), सतना (Satna), रायपुर (Raipur) और जगदलपुर (Jagdalpur) में एक साथ छापेमारी कर 200 करोड़ रुपए की अघोषित आय (Undisclosed Income) का खुलासा किया।
आयकर विभाग ने भोपाल, जबलपुर, सतना, रायपुर, जगदलपुर और दिल्ली छापेमार कार्रवाई की है। इसमें करीब 200 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला है। भोपाल में कारोबारी सौरभ अग्रवाल के ठिकानों पर सर्वे किया गया। सौरभ पर करोड़ों की कर चोरी का शक है। इनके अल्फा परफेक्ट सॉल्यूशन समेत अन्य ठिकानों की जांच चल रही है। सौरभ को एक पूर्व मुख्य सचिव का करीबी बताया जा रहा है। आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों, नकदी और जेवरात की जांच कर रही है। यह भी कहा जा रहा है कि सौरभ के कई नेताओं और अफसरों से संबंध हैं।
आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई
आयकर विभाग ने भोपाल के चूना भट्टी क्षेत्र में स्थित कारोबारी सौरभ अग्रवाल के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा।
सौरभ अग्रवाल पर करोड़ों रुपये की कर चोरी का शक था।
अल्फा परफेक्ट सॉल्यूशन (Alpha Perfect Solution) समेत अन्य ठिकानों की जांच की गई।
दस्तावेज, नकदी और आभूषणों की जब्ती के अलावा कर्मचारियों से पूछताछ भी हुई।
सौरभ अग्रवाल एक पूर्व मुख्य सचिव के करीबी माने जाते हैं।