पांच शहरों में आयकर विभाग की छापेमारी, 200 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा

आयकर विभाग ने भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur), सतना (Satna), रायपुर (Raipur) और जगदलपुर (Jagdalpur) में एक साथ छापेमारी कर 200 करोड़ रुपए की अघोषित आय (Undisclosed Income) का खुलासा किया।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

income-tax-raids Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आयकर विभाग ने भोपाल, जबलपुर, सतना, रायपुर, जगदलपुर और दिल्ली छापेमार कार्रवाई की है। इसमें करीब 200 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला है। भोपाल में कारोबारी सौरभ अग्रवाल के ठिकानों पर सर्वे किया गया। सौरभ पर करोड़ों की कर चोरी का शक है। इनके अल्फा परफेक्ट सॉल्यूशन समेत अन्य ठिकानों की जांच चल रही है। सौरभ को एक पूर्व मुख्य सचिव का करीबी बताया जा रहा है। आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों, नकदी और जेवरात की जांच कर रही है। यह भी कहा जा रहा है कि सौरभ के कई नेताओं और अफसरों से संबंध हैं। 

आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई  

आयकर विभाग ने भोपाल के चूना भट्टी क्षेत्र में स्थित कारोबारी सौरभ अग्रवाल के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा।  

  • सौरभ अग्रवाल पर करोड़ों रुपये की कर चोरी का शक था।  
  • अल्फा परफेक्ट सॉल्यूशन (Alpha Perfect Solution) समेत अन्य ठिकानों की जांच की गई।  
  • दस्तावेज, नकदी और आभूषणों की जब्ती के अलावा कर्मचारियों से पूछताछ भी हुई।  
  • सौरभ अग्रवाल एक पूर्व मुख्य सचिव के करीबी माने जाते हैं।  

ये खबरें भी पढ़ें...

वायु प्रदूषण : दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के, जानें कहां की हवा सबसे जहरीली

धर्मांतरण के आरोपी को फांसी की सजा वाले कानून में हैं कितनी पेचिदगियां, जानें thesootr Explainer से

जबलपुर, सतना, रायपुर और जगदलपुर में भी छापेमारी  

भोपाल के अलावा, आयकर विभाग ने जबलपुर, सतना, रायपुर और जगदलपुर में भी छापेमारी की।  

  • इन शहरों के 44 ठिकानों पर छापेमारी हुई।  
  • सतना में 5 बड़े कारोबारियों के प्रतिष्ठानों की जांच हुई।  
  • 6.50 करोड़ रुपये के जेवर और नकदी जब्त की गई।  

इन कारोबारियों पर छापा:

क्रमांक व्यापारी का नाम समूह (Group) व्यापार का विवरण
1 राम कुमार, सुरेश कुमार, नरेश गोयल रामा ग्रुप रायपुर में टीएमटी सरिया इंडस्ट्री, सतना और उत्तराखंड के रुद्रपुर में फ्लाई फैक्ट्रियां
2 सुनील सेनानी सेनानी ग्रुप सतना, जबलपुर एवं इंदौर में विस्टस कॉलेज, पान मसाले का कारोबार
3 अतुल मेहरोत्रा मेहरोत्रा बिल्डकॉन ग्रुप इंदौर बायपास पर सिविल कंस्ट्रक्शन का बड़ा काम, रेलवे में कई प्रोजेक्ट
4 संतोष गुप्ता - फ्लोर मिल मालिक, ट्रेडिंग का काम, मेहरोत्रा ग्रुप के साथ मिलकर बड़ी फ्लोर मिल
5 सीताराम अग्रवाल हुंडी कारोबारी शहर के ईसाई को नंबर 2 का पैसा ब्याज पर चलाना, मैरिज रिसॉर्ट और होटल व्यवसाय

वित्तीय वर्ष के अंत में बढ़ी निगरानी...  

वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले आयकर विभाग ने टैक्स चोरी रोकने के लिए सर्वे और छापेमारी तेज कर दी है।  

  • अधिकारी दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। 
  • टैक्स बचाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने वालों पर नजर रखी जा रही है।  

ये खबरें भी पढ़ें...

घर में चोर यह लेकर घुसा, पूर्व क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी बाहर निकलते तो मुश्किल में पड़ जाते

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक : 120 यात्रियों को बनाया बंधक, 6 सैन्यकर्मियों को मार गिराया

कर चोरी में नेताओं और अफसरों से संबंध...  

आयकर विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ अग्रवाल और सतना के कारोबारी कुछ बड़े नेताओं और अफसरों के संपर्क में थे।  

  • सौरभ अग्रवाल के कई सरकारी अधिकारियों से संबंध होने की बात सामने आई है।  
  • रामा ग्रुप समेत अन्य कारोबारी आपस में आर्थिक लेन-देन से जुड़े थे।  
  • जांच में फर्जी बिलिंग और काले धन को सफेद करने की जानकारी मिली है।  

 

एमपी हिंदी न्यूज मध्यप्रदेश आयकर विभाग अघोषित आय income tax raids देश दुनिया न्यूज IT छापेमारी