वायु प्रदूषण : दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के, जानें कहां की हवा सबसे जहरीली
स्विस वायु गुणवत्ता टेक्नोलॉजी कंपनी IQAir की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारत के हैं। मेघालय का बर्नीहाट (Burnihat) सबसे प्रदूषित शहर बना, जबकि दिल्ली (Delhi) दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी रही।
स्विट्जरलैंड की IQAir रिपोर्ट में 2024 के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारतीय शहर शामिल किए गए हैं। भारत अब दुनिया का पांचवां सबसे प्रदूषित देश बन चुका है, हालांकि पिछले साल यह तीसरे स्थान पर था।
दिल्ली बनी सबसे प्रदूषित राजधानी
IQAir रिपोर्ट में दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी (Most Polluted Capital) बताया गया है।
दिल्ली का PM2.5 स्तर: 91.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर
यह WHO के सुरक्षित स्तर से 10 गुना अधिक है।
2023 में यह 102.4 माइक्रोग्राम था, लेकिन फिर भी दिल्ली शीर्ष स्थान पर बनी रही।