मध्य प्रदेश विधानसभा में जोरदार हंगामा, जयवर्धन सिंह ने उठाया शिक्षकों की कमी का मुद्दा

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष ने शिक्षकों की कमी, बेरोजगारी और सौरभ शर्मा मामले को लेकर सरकार पर तीखे सवाल दागे। ज्यादा कर्ज और ब्याज भुगतान के मुद्दे भी सदन में छाए रहे।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Madhya Pradesh Assembly Uproar Teachers Shortage 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हो गया। विपक्ष ने शिक्षकों की भारी कमी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कर्ज के मुद्दे उठाए। कांग्रेस विधायकों ने प्लास्टिक के सांप लेकर सरकार पर तंज कसा, जबकि सत्ता पक्ष ने इन आरोपों का जोरदार जवाब दिया।

अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष का हंगामा

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में 70,000 शिक्षकों की जरूरत है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

इस पर मंत्री विश्वास सारंग ने आपत्ति जताई और कहा कि विधायक अभिभाषण से हटकर बात कर रहे हैं। सत्ता पक्ष के अन्य सदस्य भी सारंग के समर्थन में आ गए, जिससे सदन में जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने भी विरोध में शोर-शराबा किया। इस पर कांग्रेस के विधायकों ने शोर मचा कर जवाब दिया।

हंगामा होने पर विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में जो आंकड़े पेश किए हैं, ये आंकड़े स्कूल शिक्षा विभाग के हैं। वह कोई गलत जानकारी नहीं दे रहे हैं। इस के दौरान उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भी उन्हें टोक दिया।

ये खबर भी पढ़ें...

अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे अधिकारी, कांग्रेस विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट

महू में विवाद होना दुर्भाग्यपूर्ण

जयवर्धन सिंह ने कहा आगे कहा कि महू में बीजेपी के विधायक औप सांसद हैं। मुख्यमंत्री जिस जिले के प्रभारी मंत्री हैं, वहां भारतीय टीम के चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद जमकर विवाद हुआ आगजनी की घटना यह सब दुर्भाग्यजनक है। साथ ही जयवर्धन सिंह ने विधानसभा में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया।

पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना पर सवाल

विधानसभा में पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) नदी जोड़ो परियोजना को लेकर भी विपक्ष ने सरकार को घेरा। कांग्रेस विधायक सिंह ने सवाल उठाया कि इस परियोजना में मध्य प्रदेश की जमीन ज्यादा डूब रही है, लेकिन पानी का बड़ा हिस्सा राजस्थान को मिलेगा। उन्होंने पानी के बंटवारे को लेकर सरकार से स्पष्टता की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें...

एमपी विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का अनोखा प्रदर्शन, प्लास्टिक के सांप लेकर पहुंचे

बजट से ज्यादा कर्ज, बढ़ रहा ब्याज

विधायक जयवर्धन सिंह ने प्रदेश के बढ़ते कर्ज का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश का कर्ज अब 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है, जो राज्य के कुल बजट से भी ज्यादा है। सरकार को हर साल 50,000 करोड़ रुपये सिर्फ ब्याज चुकाने में खर्च करने पड़ते हैं, जिससे विकास कार्यों पर असर पड़ रहा है।

हाथों में प्लास्टिक के सांप लेकर प्रदर्शन

सुबह विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस विधायक गांधी प्रतिमा के सामने प्लास्टिक के सांप लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे। उनका आरोप था कि सरकार नौकरियों पर ‘सांप की तरह कुंडली मारकर’ बैठी है और युवा बेरोजगार घूम रहे हैं।

5 प्वाइंट में खबर का संक्षेप

  • कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने 70,000 शिक्षकों की जरूरत का मुद्दा उठाया, जिस पर सदन में हंगामा हुआ।
  • कांग्रेस विधायकों ने बेरोजगारी के खिलाफ सांप दिखाकर सरकार पर निशाना साधा।
  • कांग्रेस ने कहा- राज्य पर 4 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, और हर साल 50,000 करोड़ रुपये ब्याज चुकाने में जा रहे हैं।
  • कांग्रेस ने कहा कि इस परियोजना से मध्य प्रदेश की जमीन ज्यादा डूबेगी, लेकिन फायदा राजस्थान को होगा।
  • विधायक रजनीश सिंह ने किसानों की दुर्दशा को दिखाने के लिए विधानसभा में सूखी गेहूं की बालियां लाने का प्रयास किया।

गेहूं की बालियां लेकर पहुंचे विधायक

केवलारी विधायक रजनीश सिंह किसानों की समस्याओं को उजागर करने के लिए गेहूं की सूखी बालियां लेकर विधानसभा पहुंचे। वह स्पीकर को ये बालियां दिखाना चाहते थे, लेकिन उन्हें विधानसभा में अंदर ले जाने की इजाजत नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को पर्याप्त बिजली और पानी नहीं मिल रहा है, जिससे उनकी फसलें खराब हो रही हैं।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश

विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल खत्म होने के बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 19,206 करोड़ 79 लाख 529 रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट सदन में पेश किया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज कांग्रेस मध्य प्रदेश सरकार जयवर्धन सिंह मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र विपक्ष का हंगामा मध्य प्रदेश विधानसभा