KOLKATA. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को कोलकाता ( KOLKATA ) में देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो ( Underwater metro ) का उद्घाटन किया। यह मेट्रो हुगली नदी ( Hooghly River ) में बनी सुरंग ( tunnel ) से होकर गुजरेगी। इस मेट्रो के जरिए नदी के दोनों सिरों पर बसे दो बड़े शहरों हावड़ा और कोलकाता ( Howrah and Kolkata ) को जोड़ा गया है। यह अंडर वॉटर मेट्रो सर्विस कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड सेक्शन का हिस्सा है। इसके तहत हुगली नदी के नीचे सुरंग से होते हुए 16.6 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। इस मेट्रो लाइन पर 12 स्टेशन हैं, जिसमें से तीन स्टेशन हावड़ा मैदान, हावड़ा स्टेशन और महाकरण अंडर वॉटर होंगे। अंडर वॉटर की 520 मीटर की दूरी सिर्फ 45 सेकंड में की जा सकेगी। यह देश की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो टनल है, जो हुगली नदी के दोनों छोर पर बसे दो शहरों को जोड़ेगी। 3.8 किलोमीटर की दो अंडरग्राउंड टनल तैयार की गई हैं।
ये खबर भी पढ़िए...One Nation One Election विधि आयोग की सिफारिशें बढ़ाएंगी राजनीतिक हलचल
PM मोदी ने किया अंडरवॉटर मेट्रो में सफर
यह अंडरवॉटर मेट्रो ( Underwater metro ) रेल नदी और हावड़ा को कोलकाता शहर को जोड़ेगी अंडरवॉटर मेट्रो के उदघाटन के अलावा पीएम मोदी कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो खंड ( Poet Subhash-Hemant Mukhopadhyay Metro Section ) और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड ( Taratala-Majerhat Metro Section ) का भी उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 6 नई मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी के साथ भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो ट्रेन में यात्रा करते हुए मेट्रो कर्मचारियों के साथ बातचीत की।
ये खबर भी पढ़िए...जस्टिस गंगोपाध्याय ने दिया इस्तीफा, BJP में शामिल होंगे, चुनाव लड़ेंगे
पानी के नीचे कैसे तैयार की गई सुरंग?
पानी के भीतर सुरंग बनाने के लिए कंक्रीट को फ्लाई ऐश और माइक्रो-सिलिका के साथ डिजाइन किया गया है, जो इसे जलरोधी बनाता है। जमीन से 30 मीटर नीचे खुदाई करके हावड़ा मेट्रो स्टेशन तैयार किया गया। इस पूरी परियोजना की लागत लगभग 8,600 करोड़ रुपये है। कोलकाता मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर 16.6 किलोमीटर लंबा है। अंडरवॉटर ट्रेन सुरंग कोलकाता में हुगली नदी के नीचे 520 मीटर तक फैली होगी। कोरोना महामारी के दौरान दो सालों के भीतर इस मेट्रो परियोजना के काम को पूरा किया गया।
ये खबर भी पढ़िए...DELHI KISAN ANDOLAN : आज दिल्ली कूच कर रहे हैं किसान
हावड़ा स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन
अंडरवॉटर मेट्रो हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ेगी। इसमें 6 स्टेशन होंगे, जिनमें 3 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं, वहीं हावड़ा स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है। कोलकाता मेट्रो का हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन बेहद खास है, क्योंकि इस सेक्शन में ट्रेन पानी के अंदर दौड़ेगी। इस मेट्रो टनल को हुगली नदी के तल से 32 मीटर नीचे बनाया गया है। ये अंडरवॉटर मेट्रो टनल हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन के बीच में दौड़ेगी।
ये खबर भी पढ़िए...Bloomberg Billionaires Index किसने छीना मस्क का ताज, अंबानी-अडानी कहां