weather forecast : राजस्थान में लू, यूपी-बिहार में गर्मी का कहर, दिल्ली को मिलेगी राहत
21 मई 2025 को राजस्थान में भीषण लू और यूपी-बिहार में तेज गर्मी रहेगी, जबकि दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश से कुछ राहत मिलेगी। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल पहुंचने वाला है, जिससे मौसम में बड़ा बदलाव आएगा।
मौसम विभाग (IMD) ने 21 मई 2025 के लिए पूरे देश का विस्तृत मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। देश के उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और मध्यप्रदेश (MP) व छत्तीसगढ़ (CG) समेत सभी प्रमुख राज्यों में मौसम की स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा।
दिल्ली-एनसीआर में राहत की उम्मीद
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में अभी भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। लेकिन अगले तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार 25 मई तक हल्की बारिश और तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 30-60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। इस दौरान धूल भरी आंधी की संभावना भी है। अच्छी बात यह है कि अगले सात दिनों तक लू का खतरा नहीं रहेगा।
उत्तर प्रदेश में 25 मई तक बारिश के साथ झोंकेदार हवाओं के चलने की संभावना है। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है। फिलहाल प्रदेश में भारी गर्मी बनी हुई है, लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
बिहार में पुरवा हवा का असर और बारिश की संभावना
बिहार में पुरवा हवा के बढ़ने से मौसम में बदलाव आया है। कई जिलों में बारिश हो रही है और कुछ जगह भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है। सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्वी चंपारण में 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवा चलने का अनुमान है। पटना में उमस भरी गर्मी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
राजस्थान के कई इलाकों में लू की स्थिति बनी रहेगी। पिलानी और चूरू में तापमान 46 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी इलाके में अगले 3-4 दिन तक लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों में तेज धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। बीकानेर संभाग में 20-21 मई को गरज के साथ आंधी की संभावना है।उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 19-25 मई के बीच हल्की बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है।
असम के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। गुवाहाटी में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे जलभराव की स्थिति बनी है। पश्चिमी और दक्षिणी असम में अगले दो-तीन दिन भारी बारिश हो सकती है, जो 200 मिमी तक पहुंच सकती है।
आईएमडी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले 4-5 दिनों में केरल पहुंचेगा। यह सामान्य तिथि से लगभग एक सप्ताह पहले होगा। यदि ऐसा होता है तो यह 2009 के बाद से सबसे जल्दी आने वाला मॉनसून होगा। आमतौर पर मॉनसून 1 जून को केरल पहुंचता है और जुलाई के मध्य तक पूरे देश में फैल जाता है।