इंस्टाग्राम ने पेश किया क्रिएटर्स के लिए 16 लाख रुपए तक कमाने का मौका, जानिए स्कीम

इंस्टाग्राम ने क्रिएटर्स के लिए नया ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें वे नए यूजर्स जोड़कर 20,000 डॉलर (लगभग 16 लाख रुपए) तक कमा सकते हैं। जानिए रेफरल स्कीम की पूरी जानकारी

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
instagram-creator-referral-program

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म Instagram ने अपने कंटेंट क्रिएटर्स (Content Creators) को नए तरीके से आकर्षित करने के लिए एक नई रेफरल स्कीम (Referral Scheme) पेश की है। इस योजना के तहत, क्रिएटर्स नए यूजर्स को Instagram से जोड़कर कुल 20,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 16 लाख रुपए) तक की कमाई कर सकते हैं।

Meta की पहल: Instagram का मकसद

Instagram की पैरेंट कंपनी Meta ने यह नई स्कीम लॉन्च की है ताकि प्लेटफॉर्म पर एक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़े और साथ ही क्रिएटर्स को वित्तीय प्रोत्साहन मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें...

साध्वी बनने का नाटक कर करोड़ों की ठगी करने वाली रीना रघुवंशी की अग्रिम जमानत हाईकोर्ट से खारिज

कैसे काम करता है Instagram का नया रेफरल टूल?

Instagram का नया टूल क्रिएटर्स को नए यूजर्स को जोड़ने में मदद करता है। क्रिएटर्स जब नए यूजर को प्लेटफॉर्म से जोड़ते हैं और वे सक्रिय हो जाते हैं, तो उन्हें आर्थिक ईनाम मिलता है। यह योजना फिलहाल अमेरिका में उपलब्ध है और जल्द ही अन्य देशों में भी शुरू की जाएगी।

Instagram रेफरल स्कीम के फायदे

  1. उच्च कमाई का मौका: 20,000 डालर (लगभग 16 लाख रुपए) तक कमाई की संभावना।
  2. यूजर बेस बढ़ाना: नए यूजर्स लाकर अपने नेटवर्क का विस्तार।
  3. आसान प्रक्रिया: रेफरल टूल के जरिए सरलता से नए यूजर्स जोड़ना।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर हाईकोर्ट जस्टिस दुप्पला वेंकट रमण ने कहा परेशान करने के लिए मेरा ट्रांसफर मप्र किया

एक जून के पहले करा लें EKYC, वरना नहीं मिलेगा राशन

ये है जरूरी...

  1. क्रिएटर का Instagram पर सक्रिय और मान्य खाता होना चाहिए।
  2. नए यूजर को रेफरल लिंक से जुड़ना और एक्टिव रहना आवश्यक।
  3. फिलहाल यह योजना केवल अमेरिका में लागू है।

Instagram क्रिएटर्स के लिए कमाई के अन्य स्रोत...

  1. ब्रांड स्पॉन्सरशिप (Brand Sponsorships)
  2. पेड पोस्ट (Paid Posts)
  3. Instagram शॉपिंग (Instagram Shopping)
  4. फैन सब्सक्रिप्शन (Fan Subscriptions)
  5. IGTV और लाइव से कमाई

इस नए रेफरल प्रोग्राम से क्रिएटर्स की कमाई का एक नया स्रोत जुड़ गया है।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर नगर निगम के नीरज आनंद लिखार को कार्य से हटाने HC के निर्देश

Instagram की इस नई योजना का असर

यह पहल Instagram के कंटेंट क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म पर बने रहने और सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित करेगी। साथ ही, नए यूजर्स की संख्या में भी इजाफा होगा, जिससे Meta के बिजनेस मॉडल को मजबूती मिलेगी।

इंस्टाग्राम | डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स | देश दुनिया न्यूज

देश दुनिया न्यूज डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स सोशल मीडिया स्कीम Instagram इंस्टाग्राम