2025 में भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे करेगा। इस अवसर पर भारत सरकार (Indian Government) 100 रुपए का एक विशेष रंगीन सिक्का (100 Rupees Coin) जारी करने जा रही है। यह पहली बार होगा जब भारत में कोई रंगीन स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा। सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा, जिसमें 50% चांदी, 40% तांबा और 5-5% निकल व जस्ता होगा।
रेलवे विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे
भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण को 2025 में 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे। भारत इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए 100 रुपए का रंगीन स्मारक सिक्का (100 Rupees Coin) जारी करने जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...भारतीय रेलवे की नई सौगात, सभी ट्रेनों में लगेंगे चार जनरल कोच
भारतीय रेल का विद्युतीकरण सफर
16 अप्रैल 1853 को भारत में पहली बार ट्रेन चली थी। इसके बाद 3 फरवरी 1925 को मुंबई के विक्टोरिया टर्मिनस (Victoria Terminus) से कुर्ला (Kurla) तक पहली विद्युत ट्रेन चली थी। तब से अब तक रेलवे विद्युतीकरण लगातार बढ़ता गया है। 2025 में भारत का ब्रॉड गेज (Broad Gauge) नेटवर्क 100% विद्युतीकृत होने की ओर अग्रसर है।
ये खबर भी पढ़िए...यात्रियों को रेलवे की सौगात, होली पर MP से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टेबल
कैसा होगा यह सिक्का?
ग्वालियर के प्रसिद्ध मुद्रा विशेषज्ञ (Numismatist) सुधीर लुणावत के अनुसार, यह भारत का पहला रंगीन स्मारक सिक्का होगा। सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें निम्नलिखित धातुएं होंगी...
50% चांदी (Silver)
40% तांबा (Copper)
5% निकल (Nickel)
5% जस्ता (Zinc)
सिक्के का डिजाइन
सिक्के के एक तरफ एक रंगीन ट्रेन इंजन की छवि होगी, जो भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण का प्रतीक होगी।
ऊपरी हिस्से में हिंदी में "भारतीय रेलवे विद्युतीकरण के 100 वर्ष" और निचले हिस्से में अंग्रेजी में "100 Years of Indian Railways Electrification" लिखा होगा। इसके साथ ही सिक्के में साल 1925-2025 अंकित होगा। 100 रुपए के सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ (Ashoka Pillar) होगा। जिसके नीचे रुपए का प्रतीक (₹) और "100" लिखा होगा। दाईं ओर हिंदी में "भारत" और बाईं ओर अंग्रेजी में "INDIA" लिखा होगा।
/sootr/media/post_attachments/5ed647eb-edc.jpg)
ये खबर भी पढ़िए... दिल्ली के डिप्टी CM प्रवेश वर्मा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, पत्नी के साथ पूजन कर लिया आशीर्वाद
कब होगा सिक्के का अनावरण?
भारत सरकार (Indian Government) के वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के आर्थिक कार्य विभाग (Department of Economic Affairs) ने 4 मार्च 2025 को गजट अधिसूचना (Gazette Notification) जारी कर इस सिक्के को आधिकारिक रूप से मान्यता दी है। रेलवे से जुड़े लोग और मुद्रा संग्राहकों में इस सिक्के को लेकर काफी उत्साह है।
ये खबर भी पढ़िए... रेलवे ने कैंसिल किए 4 एक्सप्रेस ट्रेनें... इस रुट पर है पावर ब्लॉक