रेलवे ने कैंसिल किए 4 एक्सप्रेस ट्रेनें... इस रुट पर है पावर ब्लॉक

CG Railway : पावर ब्लॉक के कराण अलग-अलग दिनों में 6 लोकल और 4 एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इनमें टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Railways canceled 4 express trains power block on this route
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Railway : रायपुर रेल मंडल के बैकुंठ-सिलयारी स्टेशन के बीच पावर ब्लॉक लेकर गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जाएगा। इस वजह से अलग-अलग दिनों में 6 लोकल और 4 एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इनमें टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। 26 और 28 फरवरी को बिलासपुर-रायपुर के साथ ही गेवरारोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।

Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश

झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर कैंसिल

वहीं 26 फरवरी और 19 मार्च को गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी। लोकल ट्रेनें कैंसिल होने से स्थानीय यात्रियों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली 2 ट्रेनों को कैंसिल किया था। सारनाथ-नौतनवा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक नहीं चलेगी।

जिस केमिकल से स्कूल में बच्चों ने ब्लास्ट किया,आसानी से मिल रहा ऑनलाइन

इस वजह से कैंसिल हुईं ट्रेनें 

दरअसल, रेल प्रशासन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम करा रहा है। दावा किया जा रहा है कि सभी काम तेजी से कराए जा रहे हैं। काम पूरा होने के बाद रेल यात्रियों का सफर आसान होगा और यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा।

किसानों को फ्री में बिजली देगी साय सरकार... 19762 करोड़ का बजट पेश

रेलवे ने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था

26 फरवरी और 19 मार्च को गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अंतिम दिनों में रेलवे ने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था। इसमें छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने वाली सारनाथ और नौतनवा जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां भी शामिल हैं। सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।

CG Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड के इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक

Chhattisgarh Train Cancelled रेलवे bilaspur train cancelled train cancelled Train Cancelled List CG Train cancelled Chhattisgarh Train cancelled list