श्याम भक्तों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल रेलवे धार्मिक यात्रा कराने के लिए एक स्पेशल ट्रेन चला रहा है। जानकारी के मुताबिक ये 10 दिन का पैकेज टूर ( IRCTC Tour Package ) है। इसमें खाटू श्यामजी से लेकर वैष्णो देवी तक की यात्रा शामिल रहेगी। ये ट्रेन मध्य प्रदेश को सीधे कोटा से कनेक्ट करेगी और फिर खाटू श्याम के दर्शन कराएगी। खाटू श्याम, वैष्णो देवी और उत्तर भारत दर्शन के लिए ये ट्रेन 5 जून से चलाई जानें वाली है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन ( Bharat Gaurav Tourist Train ) को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ( IRCTC ) ने रानी कमलापति से चलाने का निर्णय लिया है।
ये खबर भी पढ़ें.....काल भैरव के दर्शन करके नामांकन के लिए निकले PM मोदी
कहां-कहां जाएंगी ट्रेन
ये ट्रेन मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होकर सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, श्यामगढ़, कोटा, जयपुर, खाटू श्याम, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर के साथ वैष्णो देवी तक चलेगी। आईआरसीटीसी ( (IRCTC ) के अनुसार 10 रात और 11 दिन के इस टूर पैकेज में यात्री जयपुर, खाटू श्याम जी, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और वैष्णो देवी के दर्शनीय स्थलों पर घूम सकेंगे।
Credit Card New Rules : क्रेडिट कार्ड के इस नियम में आया बदलाव
कब से शुरू होगी बुकिंग
दरअसल पैकेज की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसमें इकोनामी श्रेणी ( स्लीपर ) में बुकिंग कराने पर यात्रियों को 28 हजार 650 रुपए और स्टैंडर्ड श्रेणी ( थर्ड एसी ) के लिए 37 हजार 500 रुपए चुकाने होंगे। बता दें कि इस टूर पैकेज में ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, अच्छी बसों से यात्रा, आवास, यात्री बीमा, सुरक्षा और हाउसकीपिंग आदि की सुविधाएं भी दी जाएंगी।
दिग्गज नेताओं के क्षेत्र में गिर गई वोटिंग
कैसे करें बुकिंग
जो यात्री इन धार्मिक स्थलों की सैर करना चाहें वो रेलवे की वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट कर बुकिंग करा सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी या बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में नीचे दिये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
इंदौर: 0731-2522200, 8287931723, 8287931729, 9321901865, 9321901866
भोपाल: 8287931729, 9321901861, 9321901862
राहुल गांधी ने रायबरेली में बनवाई दाढ़ी, बार्बर को दिए पैसे तो देखकर चौंक गए लोग