/sootr/media/media_files/cjAxIylmwqXLhGmO1iw9.jpg)
राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने 3 मई को रायबरेली लोकसभा सीट ( Rae Bareli Lok Sabha seat ) से नामांकन दाखिल किया। इसके बाद राहुल रायबरेली में अपनी बहन प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) के साथ प्रचार करने निकल गए। इसके बाद राहुल गांधी ने एक बार्बर की दुकान पहुंचकर दाढ़ी बनवाई। राहुल दाढ़ी बनवा रहे थे तो वहां उनके समर्थकों की भीड़ लग गई।
राहुल गांधी का काफिला लालगंज से जाते समय अचानक मिथुन की बाल कटिंग की दुकान पर रुक गया। इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी दाढ़ी ठीक कराई। हालांकि इस दौरान उन्हें एसपीजी के जवान घेरे रहे। इसी बीच वहां कुछ युवा पहुंच गए और राहुल को भावी प्रधानमंत्री कहकर बुलाने लगे। इसके बाद राहुल ने उन्हें अपनी जेब से टॉफी निकाल कर दी और नाई से दाढ़ी सेट कराने के बाद वहा से निकल गए।
ये खबर भी पढ़ें......Varanasi : काशी के कोतवाल से अनुमति लेकर नामांकन करेंगे पीएम मोदी
राहुल ने बार्बर को कितने पैसे दिए
राहुल गांधी ने बार्बर से दाढ़ी सेट करने के उसे 500 रुपए दिए और फिर राहुल अपने आगे के सफर के लिए रवाना हो गए।
मिसरोद के निजी स्कूल संचालक गिरफ्तार, स्कूल में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का था आरोप
SEBI ने किया बड़ा फैसला, Demat Account वालों को मिलेगी बड़ी राहत